Viral Video: आपने कंपनियों की तरफ से दिए जाने वाले सालाना बोनस के कई अनूठे ऑफर सुने होंगे. कई जगह कंपनियों ने कर्मचारियों को बोनस में घर से लेकर कार तक गिफ्ट की है. भारत में भी गुजरात के बिजनेसमैन अपने कर्मचारियों को बोनस की जगह कार तोहफे में देते रहे हैं. लेकिन चीन की एक क्रेन कंपनी ने इन सभी ऑफर्स को पीछे छोड़ दिया है. चीनी क्रेन निर्माता कंपनी हेनान माइनिंग क्रेन ने अपने कर्मचारियों को 11 मिलियन डॉलर (करीब 70 करोड़ भारतीय रुपये) का सालाना बोनस देने का ऐलान किया. कंपनी मैनेजमेंट ने हालांकि साथ ही सारी रकम का ढेर एक लॉन्ग टेबल पर लगाने के बाद एक शर्त रख दी कि हर कर्मचारी को उतनी ही रकम बोनस में मिलेगी, जितनी वो गिन पाएगा. इस अनूठे बोनस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
इस अनूठे बोनस का वीडियो पहले चीनी सोशल मीडिया साइट्स डोयून और वीबो पर वायरल हुआ, लेकिन बाद में यह अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर भी वायरल होने लगा. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक लंबी सी टेबल पर नोटों का ढेर लगा हुआ है. कंपनी के कर्मचारी टेबल के दोनों तरफ खड़े हुए हैं और ज्यादा से ज्यादा रकम गिनकर बटोरने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा हुआ है,'हेनान कंपनी ने ईयर-एंड बोनस के तौर पर लाखों रुपये रख दिए. कर्मचारी जितना गिन सकते हैं, उतना घर ले जा सकते हैं.'

15 मिनट में गिननी थी अपनी बोनस की रकम
कंपनी मैनेजमेंट ने ढेर में से अपनी बोनस की रकम गिनकर लेने के लिए हर कर्मचारी को 15 मिनट का मौका दिया था. कई कर्मचारी इस छोटे से समय में भी मोटी रकम गिनकर हासिल करने में सफल रहे. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, एक कर्मचारी ने 100,000 युआन (चीनी करेंसी) इन 15 मिनट में गिनकर बोनस के तौर पर हासिल किए, जो भारतीय करेंसी में करीब 12.07 लाख रुपये बैठती है.

वीडियो को मिल रहा है जबरदस्त रिएक्शन
सोशल मीडिया पर इस वीडियो को जबरदस्त रिएक्शन मिल रहा है. लोग यह वीडियो देखकर हैरान हैं. कई ने इस कॉन्सेप्ट की आलोचना की है तो बहुत सारे लोगों ने कंपनी की दिलदारी कीतारीफ की है. एक यूजर ने लिखा,'यह निश्चित ही बहुत बड़ा और प्रेरित करने वाला है.' दूसरे यूजर ने लिखा,'इस तरह का पेपरवर्क ही मैं चाहता हूं, लेकिन कंपनी के दूसरे प्लान्स हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा,'आप इस तरह का सर्कस करने के बजाय उसे सीधे कर्मचारी के अकाउंट में भी क्रेडिट कर सकते हैं. यह एकतरह का अपमान है.' एक यूजर ने लिखा,'यह किस तरह का Squid Game है.'

पहले भी कर चुकी है यह कंपनी ऐसा ही अजब काम
यह पहला मौका नहीं है, जब हेनान माइनिंग क्रेन कंपनी ने इस तरह का अनूठा बोनस देकर चर्चा हासिल की है. साल 2023 में भी कंपनी ने अपने कर्मचारियों को सालाना डिनर के दौरान बहुत बड़ी रकम कैश के तौर पर बांटी थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Chinese company Henan Mining Crane amazing bonus offer to workers take as much money as you can count on table watch viral video
Short Title
नोटों के ढेर में जितना गिन सको, उतना ले जाओ, चीनी कंपनी ने दिया अनूठा बोनस, देखे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chinese कंंपनी ने बोनस की रकम का ढेर टेबल पर लगाकर कर्मचारियों को उसमें से अपना हिस्सा बटोरने को कहा.
Caption

Chinese कंंपनी ने बोनस की रकम का ढेर टेबल पर लगाकर कर्मचारियों को उसमें से अपना हिस्सा बटोरने को कहा.

Date updated
Date published
Home Title

नोटों के ढेर में जितना गिन सको, उतना ले जाओ, चीनी कंपनी ने दिया अनूठा बोनस, देखें Viral Video

Word Count
551
Author Type
Author