Bus Accident Video: 'सावधानी हटी, दुर्घटना घटी' ये स्लोगन आप हाइवे पर चलते हुए कई जगह लिखा हुआ देखते होंगे. सड़क पर चलते समय सावधान रहने के लिए ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट और ट्रैफिक पुलिस भी समय-समय पर जागरुकता अभियान चलाते हुए दिखाई देते हैं. इसके बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे लापरवाह लोग खुद एक्सीडेंट का शिकार बनते हैं, लेकिन कई बार इनके कारण दूसरों को एक्सीडेंट का शिकार होकर अपनी जान तक गंवानी पड़ती है. ऐसे ही एक लापरवाह ड्राइवर के कारण महाराष्ट्र में बहुत भयानक बस एक्सीडेंट हुआ है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरह एक लापरवाह बाइक सवार को बचाने के चक्कर में यात्रियों से भरी तेज रफ्तार बस पलट गई और इसके चलते बहुत सारे लोग घायल हो गए.
दो दिन पहले हुआ हादसा
सोमवार (3 मार्च) को महाराष्ट्र में एक जगह बस हादसा हुआ है. इसी हादसे का CCTV Video वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में दिख रहा है कि एक्सप्रेसवे पर बाइक सवार जा रहा है. पीछे से पैसेंजर्स से भरी हुई बस तेज रफ्तार में आ रही है. बाइक सवार अचानक बिना पीछे देखे और बिना कोई सिग्नल दिए सड़क के एक किनारे से हाइवे पर बीच में बने कट की तरफ मुड़ जाता है. यह देखकर बस ड्राइवर तेज रफ्तार बस को उससे बचाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाता है. बस हाइवे पर दूसरी तरफ की लेन में जाकर बैलेंस खो देती है और उसके पलटने से भयंकर हादसा हो जाता है. उधर, बस से बचा बाइक सवार घबराकर दोबारा वापस पहली दिशा में ही मुड़कर वहां से भाग जाता है.
Location: Maharashtra
— DriveSmart🛡️ (@DriveSmart_IN) March 3, 2025
Not observing bikers is the biggest mistake on highways.
They appear small in the large landscape and we can easily miss out but we require full attention.pic.twitter.com/RmnI1lGWtq
हादसे में घायल हुए लोग, नहीं हुई कोई मौत
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा महाराष्ट्र के लातूर जिले में नांदगांव के पास लातूर-नांदेड़ हाइवे पर हुआ है. बस हादसे के समय अहमदपुर शहर से लातूर की तरफ जा रही थी और उसमें 42 पैसेंजर सवार थे. बस हादसे में दो दर्जन लोग घायल हुए हैं, जिनमें से आधा दर्जन की हालत गंभीर बताई गई है. घायलों को लातूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. लातूर पुलिस ने इस मामले में बाइक सवार के खिलाफ ट्रैफिक नियमों की अनदेखी और लापरवाही से ड्राइविंग करने का केस दर्ज किया है. बाइक सवार की तलाश जारी है.
'बाइक पर चल रहा था यमराज'
इस हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि बस में सवार यात्रियों के लिए यमराज बाइक पर सवार होकर आ गए. दूसरे यूजर ने लिखा कि सड़क पर छोटी गलती भी जानलेवा हो सकती है. हमें हमेशा सतर्क रहना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा कि ऐसे लोगों (बाइक सवार) के लापरवाह रवैये को बदलने में एक पूरी पीढ़ी लगेगी. इसी तरह बहुत सारे लोगों ने इस हादसे को लेकर अपने व्यूज जाहिर किए हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

बाइक सवार ने पलट दी बस, CCTV फुटेज से सामने आया एक्सीडेंट का डरावना मंजर, देखें Video