Viral News in Hindi: यदि आपके हाथ 1-2 करोड़ रुपये भी लग जाएं तो शायद आप अपना काम छोड़कर घर बैठ जाएंगे. इसके उलट यदि किसी की 80 करोड़ रुपये की लॉटरी लग जाए और इसके बाद भी वह आपको अपना रोजाना का काम करता दिखाई दे तो हैरान रह जाएंगे. इतना ही नहीं यदि वह आदमी नाली साफ करने जैसा काम करता हो तो आप यह जानकर और ज्यादा हैरान रह जाएंगे. ऐसी ही हैरानी ब्रिटेन के कार्लिस्ले की पब्लिक को भी हुई, जब उन्होंने 20 साल के एक सफाई कर्मचारी को क्रिसमस लॉटरी में करीब 80 करोड़ रुपये का जैकपॉट जीतने के बावजूद नाली साफ करते हुए देखा. युवक से जब उन्होंने इसका कारण पूछा तो उसका जवाब सुनकर सभी हैरान रह गए.

12 हजार रुपये लगाकर जीते 80 करोड़
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन के कार्लिस्ले में 20 साल का जेम्स क्लार्कसन सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करता है. क्लार्कसन ने क्रिसमस नेशनल लॉटरी में 120 पाउंड (12,676 रुपये) जीते थे. उसने इस रकम से दोबारा लॉटरी का टिकट खरीद लिया. लॉटरी के इस टिकट ने उसकी किस्मत बदल दी. उसका जैकपॉट लग गया और उसने 7.5 मिलियन पाउंड की मोटी रकम जीत ली, जो भारतीय करेंसी में करीब 80 करोड़ रुपये बैठती है. क्लार्कसन के लॉटरी जीतने की खबर पूरे शहर में फैल गई और हर तरफ लोग उसकी चर्चा करने लगे.

अगले दिन फिर नाली साफ करता मिला तो हैरान हो गए लोग
क्लार्कसन ने लॉटरी का जैकपॉट जीतने के बाद भी अपनी नौकरी में लापरवाही नहीं दिखाई. वह अगले दिन सुबह अपने काम पर वापस लौटा और भयंकर ठंड में रोजाना की तरह नाली साफ करता हुआ दिखाई दिया. यह देखकर लोग हैरान रह गए. जेम्स से जब लोगों ने इसे लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा,'मैं अभी बहुत छोटा हूं. काम छोड़कर पैसे का लुत्फ लेने का कोई मतलब नहीं है. जीतने के अगले दिन ठंड में खड़ा होकर नाली साफ करना मेरी हकीकत है और मैं इसे बदलना नहीं चाहता.'

'लॉटरी जीतकर लगा सपना देख रहा हूं'
जेम्स क्लार्कसन ने लॉटरी जीतने के समय का अनुभव भी सभी से शेयर किया है. उन्होंने कहा, मुझे सुबह मेरी गर्लफ्रेंड ने जल्दी उठाया. मैंने नेशनल लॉटरी का ऐप चेक किया तो मुझे जैकपॉट जीतने का मैसेज मिला. मुझे यकीन ही नहीं हुआ. मुझे लगा कि मैं सपना देख रहा हूं.'

पिता को फोन करके किया वैरीफाई
क्लार्कसन ने कहा,'मैं लॉटरी जीतने की बात को क्रॉसचेक करना चाहता था. सुबह के 7.30 बजे सभी सो रहे थे. मेरे पिता जल्दी जाग जाते हैं तो मैंने उन्हें फोन किया और सारी बात बताई. उन्होंने मुझे घर बुलाकर टिकट की जांच की. फिर नेशनल लॉटरी के अधिकारियों से पुष्टि की. जैसे ही जीतने की पुष्टि हुई, मैं पागलों की तरह हंसने लगा. मुझे सबकुछ सपने जैसा लग रहा था. मैंने परिवार और गर्लफ्रेंड से मुलाकात की. इसके बाद हम सभी दादा-दादी के घर इकट्ठा हुआ और रोस्ट मीट डिनर व शैम्पेन के साथ इस खास दिन का मिलकर जश्न मनाया.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
british Sweeper back to work after won rs 80 crore lottery jackpot people amazed read viral news in hindi
Short Title
80 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती, फिर भी अगले दिन नाली साफ करता मिला सफाईकर्मी, ये ह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Britain News
Date updated
Date published
Home Title

80 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती, फिर भी अगले दिन नाली साफ करता मिला सफाईकर्मी, ये है कारण

Word Count
525
Author Type
Author