Viral News in Hindi: गुजरात के सूरत में एक शादी के दौरान हंगामा होने के बाद दूल्हा-दुल्हन को मंडप के बजाय पुलिस स्टेशन पहुंचकर वहां सात फेरे लेने पड़े हैं. दरअसल शादी समारोह के दौरान चल रहे संस्कारों के बीच दूल्हा पक्ष और लेकर उनकी दुल्हन पक्ष से तकरार हो गई. यह तकरार मारपीट में बदल गई, जिसके बाद दूल्हा पक्ष ने शादी के संस्कारों को बीच में ही रोकने की घोषणा कर दी. दुल्हन पक्ष ने सूरत पुलिस को इसकी सूचना दे दी. इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई, जहां दूल्हा-दुल्हन के फेरे कराकर उनकी शादी पूरी कराई गई. यह शादी सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गई है.

खाना कम पड़ने पर हो गई थी मारपीट
सूरत के डिप्टी पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार ने बताया कि प्रमोद महतो और अंजलि कुमारी की शादी शहर के लक्ष्मी हॉल में चल रही थी. दोनों ही बिहार के रहने वाले हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, DCP कुमार ने आगे बताया कि शादी के दौरान सारे संस्कार लगभग पूरे हो चुके थे. केवल दूल्हा-दुल्हन के एक-दूसरे को मालाएं पहनानी बाकी थीं. तभी दूल्हे के परिवार ने शादी को बीच में रोक दिया. दूल्हे के परिवार ने उनके सगे-संबंधियों के लिए खाने की किल्लत पड़ने का आरोप लगाया. दुल्हन पक्ष ने इस आरोप को गलत बताते हुए शादी कराने की कोशिश की. इस पर दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. दुल्हन के परिवार ने इसकी सूचना पुलिस को दी और मदद मांगी.

परिवार की इच्छा के खिलाफ शादी को तैयार था दूल्हा
दुल्हन पक्ष ने पुलिस को बताया कि दूल्हा अपने परिवार की इच्छा के खिलाफ शादी करने के लिए तैयार है. इस पर पुलिस टीम ने दूल्हा-दुल्हन के परिवारों को थाने बुला लिया. थाने में दोनों पक्षों के बीच समझौता कराया गया. दूल्हे पक्ष ने शादी कराने पर सहमति दे दी, लेकिन दुल्हन पक्ष ने वापस विवाह मंडप लौटने पर दूल्हा पक्ष के अपनी बात से पलटने का डर होने की बात कही. 

पुलिस ने थाने में ही पूरे कराए बचे हुए संस्कार
DCP कुमार ने कहा कि दुल्हन पक्ष के चिंता जताने पर पुलिस टीम ने दोनों पक्षों को थाने में ही शादी के बचे हुए संस्कार कराने के लिए पूछा. दोनों पक्षों की सहमति मिलने पर दूल्हा-दुल्हन की शादी पुलिस स्टेशन कैंपस में ही कराई गई. उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस मामले में दुल्हन के भविष्य को ध्यान में रखते हुए हस्तक्षेप किया और उसकी शादी कराने में मदद की है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Bride and groom marry at police station after food shortage at wedding venue miffed families in surat gujarat read viral news in hindi
Short Title
मंडप छोड़कर थाने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, वहां लिए सात फेरे, कारण जानकर रह जाएंगे ह
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
AI Generated Image
Caption

AI Generated Image

Date updated
Date published
Home Title

मंडप छोड़कर थाने पहुंचे दूल्हा-दुल्हन, वहां लिए सात फेरे, कारण कर देगा हैरान

Word Count
438
Author Type
Author