डीएनए हिंदी: जन्म के समय नवजात शिशु की लंबाई और वजन उसकी सेहत की सही स्थिति को बताती है. आमतौर पर जन्म के दौरान बच्चे का वजन 2.5 किलो से 3.5 किलोग्राम के बीच होता है, उसे हेल्थी बेबी माना जाता है. अगर शिशु का वजन 4.5 किग्रा से अधिक है तो उसे सामान्य से बड़ा माना जाता है. इसी तरह जन्म के समय बच्चे की लंबाई का भी एक औसत होता है. जन्म के समय बच्चे की सामान्य औसत लंबाई 14 से 20 इंच के बीच होनी चाहिए. लेकिन ब्राजील में एक महिला ने ऐसे 'सुपरसाइज' बेबी को जन्म दिया, जिसकी हाइट और वजन देखकर डॉक्टर भी हैरान रह गए.
द मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला ब्राजील के अमाजोनस (Amazonas) राज्य की है. यहां 18 जनवरी को एक महिला ने Padre Colombo अस्पताल में सिजेरियन सेक्शन के जरिए बच्चे को जन्म दिया. जन्म के दौरान शिशु की लंबाई 24 इंच (2 फीट) थी, जबकि उसका वजन 7 किलोग्राम था. बच्चे की हाइट और वजन के देखकर डॉक्टर भी चौंक गए. डॉक्टरों ने बच्चे को 'सुपरसाइज बेबी' बताया है.
ये भी पढ़ें- पत्नी से अफेयर, 12 टुकडों में लाश... अवैध संबंध के शक में युवक ने उठाया खौफनाक कदम
डॉक्टरों का कहना है कि अमाजोनस राज्य में इतना बड़ा बच्चा पैदा होने का ये पहला रिकॉर्ड है. इससे पहले राज्य में जो बच्चा पैदा हुआ था, वो 5.5 किलो वजनी और 1.8 फीट लंबा था. बच्चा और मां दोनों ही स्वस्थ्य हैं. फिलहाल उन्हें अस्पताल में ही रखा गया है. महिला का नाम क्लीडियन सैंटोस है.
इटली के नाम है रिकॉर्ड
बता दें कि दुनिया में सबसे भारी बच्चा 1955 में इटली में जन्मा था, जिसका वजन 10.2 किलोग्राम था. जो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महिला की कोख से जन्मा 'सुपरसाइज बेबी', बच्चे की हाइट और वजन को देख डॉक्टर भी हैरान