Shocking Video: उत्तर प्रदेश में भाजपा नेताओं के बीच फूट की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं. सरकार में ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथा और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच जमकर तकरार रही है. लेकिन आगरा में एक ऐसी घटना हुई है, जिसे देखकर आप भी कह उठेंगे,'साहब, यहां तो शर्म कर लेते'. दरअसल आगरा में भाजपा विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश और पूर्व राज्य मंत्री डॉक्टर रामबाबू हरित के बीच खुलेआम सड़क पर जमकर हाथापाई हुई है. यह हाथापाई एक शवयात्रा के दौरान हुई, जिसमें कहा जाता है कि लोगों को शांतिपूर्वक शव के साथ श्मशान तक जाना चाहिए. दोनों नेताओं के बीच आपसी मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसे देखकर लोग दोनों नेताओं की जमकर आलोचना कर रहे हैं.
लोकतंत्र रक्षक सेनानी की शवयात्रा में तार-तार हुआ 'लोकतंत्र'
आगरा में लोकतंत्र रक्षक सेनानी चिरंजीलाल कुशवाहा का सोमवार को निधन हो गया था. मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अर्जुन नगर स्थित उनके घर से उनकी शवयात्रा श्मशान के लिए रवाना हुई. अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए बहुत सारे नेता भी पहुंचे हुए थे, जिनमें आगरा कैंट विधायक डॉक्टर जीएस धर्मेश, पूर्व राज्यमंत्री व पूर्व विधायक रामबाबू हरित भी शामिल थे. रामबाबू हरित अंतिम यात्रा में आगे चलते हुए अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे थे. इसी दौरान उनके और भाजपा विधायक के बीच कुछ ऐसा हुआ कि सड़क पर ही 'लोकतंत्र' तार-तार हो गया.
आगे से हटने को कहने पर हुआ झगड़ा
बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक ने पूर्व राज्यमंत्री को आगे से साइड में हटने के लिए कहा और हाथ से एकतरफ करने की कोशिश की. इस पर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. यह बहस आपसी धक्कामुक्की में बदल गई और फिर दोनों में मारपीट शुरू हो गई. किसी तरह लोगों ने उन्हें अलग किया. बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक के गाल पर थप्पड़ भी लगा है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो रहा है, जिसमें भाजपा विधायक और पूर्व राज्यमंत्री आपस में उलझते हुए और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. दोनों को उनके समर्थक और पुलिस से मिला गनर अलग करने की कोशिश कर रहे हैं.
आगरा में BJP के विधायक जीएस धर्मेश और पूर्व मंत्री रामबाबू हरित की एक शवयात्रा दौरान आपस में लड़ाई हुई।
— Sandeep Khasa (@SamKhasa_) March 25, 2025
उत्तर प्रदेश में हर रोज भाजपा का कोई न कोई नेता लड़ता रहता है। pic.twitter.com/mPRWBCm8tm
पूर्व राज्यमंत्री बोले- कार्यकर्ताओं को धमकाते हैं विधायक
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पूर्व राज्यमंत्री रामबाबू हरित ने कई आरोप भाजपा विधायक पर लगाए हैं. उन्होंने कहा कि यदि वे किसी कार्यकर्ता के घर जाते हैं तो उस कार्यकर्ता को धमकी दी जाती है. भाजपा विधायक को मेरा क्षेत्र में आना पसंद नहीं है. इसे लेकर अभी तक भाजपा विधायक का कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है. उधर, सोशल मीडिया पर दोनों की हाथापाई का वीडियो देखकर लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं और कह रहे हैं कि कम से कम लड़ने का मौका तो देख लेना चाहिए था.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Agra में शवयात्रा के दौरान भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री के बीच जमकर हाथापाई हो गई. (फोटो- Video Grab)
साहब यहां तो शर्म कर लेते! शवयात्रा में ही भिड़े पूर्व मंत्री और BJP विधायक, जमकर हुई जूतमपैजार, VIDEO