Viral Video: यदि आप कहीं जा रहे हैं और रास्ते में रेलवे फाटक बंद हो जाए तो आपको बेहद निराशा होती है. रेलवे फाटक पर इंतजार करने को कम से कम भारत में लोग बेहद बोरिंग काम मानते हैं. अमूमन हर जगह आपको नियम-कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए बाइक और स्कूटी सवार बंद फाटक के बैरियर के नीचे से निकलकर रेलवे लाइन पार करते हुए भी दिखाई दे जाएंगे. इस चक्कर में बहुत सारे हादसे भी होते रहते हैं. लेकिन अब एक बाइक सवार ने ऐसा काम किया है, जिसे देखकर आप भी कहेंगे कि ये तो सबसे ही आगे निकला. इस बाइक सवार ने जो काम किया है, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद वायरल हो गया है. लोग इसी वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि बाहुबली मिल गया है.
कंधे पर बाइक उठाकर निकल गया शख्स
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो किसी रेलवे फाटक का है, जो देहाती इलाके में मौजूद है. रेलवे फाटक बंद है, जिसके कारण बहुत सारे लोग अपने वाहनों पर बैठकर उसके खुलने का इंतजार कर रहे हैं. उन सबके उलट एक शख्स अपनी बाइक को कंधे पर उठाता है और बैरियर के बराबर में मौजूद जगह से चलते हुए रेलवे लाइन पार कर जाता है. इस वीडियो पर स्क्रीन में लिखा गया है कि भारत में रेलवे फाटक पर एक अलग दिन.
A guy Lifted his bike on his shoulders to Cross the Railway barrier: pic.twitter.com/ki4dx5BmZZ
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) March 6, 2025
बेहद वायरल हो रहा है वीडियो
यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh हैंडल से पोस्ट किया गया है, जो ऐसे ही फनी वीडियो शेयर करने के लिए मशहूर है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा गया है कि बंद फाटक को पार करने के लिए बंदे ने बाइक कंधे पर उठा ली. इस वीडियो क्लिप को 6 मार्च की रात 11.10 बजे अपलोड किया गया था, जिसे 7 मार्च की शाम तक करीब 6 लाख लोग देख चुके हैं. वीडियो को 7 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है, जबकि 800 से ज्यादा लोग इसे रिपोस्ट कर चुके हैं.
आ रहे हैं अलग-अलग तरह के रिएक्शन
इस वीडियो को देखने के बाद एक्स यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस बंदे में सच में दम है, तभी तो वह बाहुबली बन गया है. दूसरे यूजर ने लिखा, यह शख्स पूरा बाहुबली है. तीसरे यूजर ने लिखा कि बाइक क्या तुम कार कंधे पर उठा लो, लेकिन रेल फिर भी नहीं रुकेगी. जनता इंप्रेस हो जाएगी भाई, रेल नहीं. चौथे यूजर ने लिखा कि बाहुबली के डायरेक्टर इसे ढूंढ रहे हैं.
क्या हैं रेलवे फाटक से जुड़े नियम
रेलवे फाटक से जुड़े कुछ खास नियम होते हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य है. इनका पालन नहीं करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है. ये नियम निम्न हैं-
- बंद फाटक को पार करना या बैरियर के नीचे या साइड से निकलना रेलवे एक्ट के तहत गैरकानूनी है.
- रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत ऐसा करने पर 6 महीने की जेल या 1,000 रुपये जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.
- यदि फाटक बंद है तो उसे अनाधिकृत रूप से खोलने या तोड़ने की कोशिश ना करें.
- ऐसा करने पर रेलवे एक्ट की धारा 160 के तहत 3 साल तक की कैद की सजा हो सकती है.
- रेलवे कर्मचारी के कार्य में रुकावट डालने पर भी आपको सजा का सामना करना पड़ सकता है.
- रेलवे कर्मचारी के काम में रुकावट के लिए धारा 146 के तहत 6 महीने की सजा या 1,000 रुपये जुर्माना या दोनों हो सकते हैं.
- कभी भी रेलवे ट्रैक पार करते समय पहले पहले दोनों तरफ देख लें कि कोई ट्रेन तो नहीं आ रही है.
- फाटक पार करते समय कान में हेडफोन न पहनें, ताकि आप ट्रेन की आवाज़ सुन सकें.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Viral Video: रेलवे फाटक बंद होने पर बाइक सवार ने किया कुछ ऐसा, लोग बोले- आ गया बाहुबली