Bihar News: शराब ऐसी चीज है, जिसकी लत इंसान ही नहीं जानवर को भी लग जाए तो वह उसके बिना नहीं रह सकता है. इसका अजब उदाहरण बिहार के सोनपुर पशु मेले में हरियाणा से आया एक भैंसा बन गया है. बिहार के जींद से आए इस भैंसे की कीमत 2 करोड़ रुपये है, जिसके चलते उसे देखने के लिए हर कोई बेचैन नजर आ रहा है. लोग उसे देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं, लेकिन भैंसा सुस्त सा बैठा दिखाई देता है, जिससे उन्हें निराशा हो रही है. सोमवार को भैंसे की इस सुस्ती का राज उसके मालिक ने खोल दिया. मालिक ने 'राजा' नाम के भैंसे की सुस्ती का ठीकरा बिहार की शराबबंदी पर फोड़ते हुए कहा,'चार दिन से बीयर नहीं मिलने के कारण राजा का मूड बिगड़ गया है.' यह सुनकर जहां लोग हंसते हुए दिखे, वहीं बीयर को उसकी डाइट का हिस्सा जानकर हैरान भी दिखाई दिए हैं.
रोजाना पीता है सुबह-शाम बीयर
हरियाणा के जींद से आया भैंसा 'राजा' गजब की कदकाठी वाला है. उसकी चमकदार स्किन और उसका शक्तिशाली शरीर देखते ही बनता है. आज तक की रिपोर्ट के मुताबिक, भैंसे के मालिक ने उसकी डाइट जब सभी के साथ साझा की तो लोग हैरान रह गए. भैंसे के मालिक रामजतन यादव ने कहा कि राजा एक खास नस्ल का भैंसा है. उसे रोजाना गेहूं का दाना, दूध, सेव, चना और पौष्टिक चारा खिलाया जाता है. साथ ही उसकी चुस्ती-फुर्ती बनाए रखने के लिए रोजाना सुबह-शाम बीयर पिलाई जाती है. इससे वह चपल और फुर्तीला बना रहता है.
बिहार आने के बाद से नहीं मिली है शराब
रामजतन यादव ने कहा कि पिछले चार दिन से वे लोग बिहार में हैं और इस दौरान राजा को यहां शराबबंदी होने के कारण एक बूंद बीयर पीने के लिए नहीं मिली है. इससे उसका मूड खराब हो गया है और वो ठीक से बाकी खुराक भी नहीं खा रहा है. इसी कारण वह सुस्त दिख रहा है और उसका मूड भी थोड़ा खराब दिख रहा है. उन्होंने कहा कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी राजा को वे कई मेलों में लेकर गए हैं, लेकिन वहां बीयर मिलने के कारण सबकुछ ठीक था. यहां बीयर नहीं मिलने से उसकी हालत बिगड़ी है.
सोनपुर का पशु मेला है बेहद फेमस
बिहार के सोनपुर का पशु मेला बेहद फेमस है. यहां दूर-दूर से लोग पशु खरीदने और बेचने के लिए आते हैं. यहां मेले में गाय, बैल, घोड़े और भैंस आदि की खरीद-बेच होती है. बहुत सारे लोग यहां अपने जानवरों की प्रदर्शनी लगाने के लिए भी आते हैं ताकि बेस्ट पशु का अवॉर्ड जीत सकें. राजा को भी रामजतन यादव इसी कारण यहां लाए हैं, जो इस समय मेले का सबसे बड़ा आकर्षण बना हुआ है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
बीयर का शौकीन है Haryana का 'राजा', 2 करोड़ के भैंसे का मालिक बोला- Bihar की शराबबंदी ने बिगाड़ा मूड