Bihar Viral Video: कई बार कुछ ऐसा हो जाता है, जो सभी के मन के तार छू लेता है. ऐसा ही नजारा बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान देखने को मिला, जब भोजपुरी गायक आलोक पांडेय गोपाल ने ऐसा गाना गाया कि सुनकर कार्यक्रम में मौजूद बिहार सरकार के मंत्री तक भावुक होकर आंखें पोंछते दिखाई दिए. आलोक ने जब मंत्री को यह बताया कि यह गाना उनके पिता ने मां के लिए लिखा तो स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पांडेय तारीफ किए बिना नहीं रह सके. यह आयोजन बिहार कला व संस्कृति विभाग की तरफ से सारण जिले में आयोजित किया गया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो देखने के बाद गाना सुनकर लोग मां के प्रति भावनात्मक ऊर्जा को महसूस कर रहे हैं.
पंडित महेंद्र मिसिर जयंती कार्यक्रम में गीत गूंजते ही सब हुए भावुक
सारण जिले के जलालपुर में कला विभाग की तरफ से भोजपुरी के जनक, पंडित महेंद्र मिसिर की जयंती पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में आलोक पाण्डेय गोपाल ने मंच पर जैसे ही गाना शुरू किया,'केहू केतनो दुलारी, बाकी माई ना होई...' तो पूरा पंडाल भावुक हो उठा. बिहार सरकार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री, मंगल पांडेय को तो गीत की गहराई ने इस कदर छू लिया कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े. कार्यक्रम के बाद उन्होंने कहा,'भोजपुरी लोकगीत सिर्फ संगीत नहीं, यह हमारी संस्कृति, हमारी भावनाओं का आईना है. यह गीत सुनकर मुझे मेरी मां की याद आ गई. यह हमारी धरोहर है, इसे संजोकर रखना चाहिए.' आलोक पांडेय गोपाल ने इस कार्यक्रम में महेंद्र मिसिर के कई अमर गीतों की भी प्रस्तुति दी, जिनमें 'जब से कन्हैया गईंलें...', 'आहे आहे उधो...', 'तू राजा बाबू हउवा...' आदि शामिल हैं.
बिहार के माननीय स्वास्थ्य एवं कानून मंत्री मंत्री श्री मंगल पाण्डेय जी, लोकगायक आलोक पाण्डेय का गीत
— Alok Pandey Gopal (@AlokpandeyGopal) March 20, 2025
""""केहू केतनो दुलारी बाकी माई ना होई """ सुनकर हुए भावुक 🙏जयंती समारोह 17 मार्च 2025
सौजन्य:-कला एवं संस्कृति विभाग बिहार सरकार व जिला प्रशासन सारण pic.twitter.com/fTkv79Vy02
T-Series ने रिलीज किया था 'केहू केतनो दुलारी, बाकी माई ना होई' गाना
आलोक पांडेय गोपाल के पिता पंडित रामेश्वर पांडेय ने 'जग में बिना केहू सहाई ना होई, केहू केतनो दुलारी बाकी माई ना होई' गाना लिखा था. मां के लिए लिखे गए इस गाने को आलोक ने खुद गाया, जिसे साल 2012 में T-Series ने रिलीज किया था. मां के प्यार और त्याग को समर्पित यह गाना मंच से लेकर सोशल मीडिया तक, यह गाना जब भी बजता है, सुनने वालों की आंखें नम हो जाती हैं. आलोक खुद कहते हैं,'मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि मेरा गाना लोगों के दिलों में खास जगह बना सका है. मैं आगे भी ऐसे ही गीत लाता रहूंगा.'
मां को ही सामने खड़े करके बनवाया था वीडियो
इस गाने को ऑडियो के साथ ही वीडियो में भी रिलीज किया गया था. आलोक बताते हैं कि रिकॉर्डिंग के बाद जब वीडियो बनाने की बारी आई, तो मां की भूमिका में कोई भी कलाकार फिट नहीं बैठ रहा था. तब मैंने अपनी मां आरती देवी से अनुरोध किया. पहले उन्होंने संकोच किया, लेकिन फिर आलोक के मनाने पर वे मान गईं और उन्हें सामने खड़े करके आलोक ने गाने का वीडियो बनाया, जो आज भी लोगों के दिलों को छूता है. बनारस हिंदू विश्वविद्यालय से संगीत की पढ़ाई करने के बाद भोजपुरी संगीत से जुड़े आलोक पांडेय गोपाल महुआ चैनल के सुरसंग्राम में उपविजेता और दूरदर्शन किसान चैनल के फोक स्टार माटी के लाल कार्यक्रम में विजेता रह चुके हैं. भोजपुरी संगीत को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए उन्होंने 'अमर राग और थाती' नाम से एक सांगीतिक मंच भी शुरू किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

गायक ने मां के लिए गाया ऐसा गाना, जिसे सुनकर भावुक होकर मंत्री की आंखों से बहने लगे आंसू, देखें Viral Video