डीएनए हिंदी: महिलाओं का साड़ी को लेकर क्रेज काफी ज्यादा रहता है जिसके चलते महिलाएं सबसे ज्यादा सेल का इंतजार रहता है. सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियोज सामने आते हैं एक ऐसा ही एक वीडियो साड़ी की सेल को लेकर सामने आया है. महिलाएं एक साड़ी के शो रूम में साड़ी खरीदने गईं थीं लेकिन वहां दो महिलाओं में लड़ाई हो गया.
आप सोचेंगे कि साड़ी की सेल में ऐसा क्या है कि लोग उसे देखना पसंद कर रहे हैं. बता दें कि साड़ी की सेल में महिलाओं के बीच कुछ ऐसा हुआ की सेल जंग के मैदान में बदल गई. इस वायरल वीडियो में भी कुछ ऐसा ही नजर आ रहा है. वीडियो देख कर ऐसा ही समझ आ रहा है कि 2 महिलाओं को 1 ही साड़ी पसंद आ गई थी.
Mysore silk saree yearly sale @Malleshwaram .. two customers fighting over for a saree.👆🤦♀️RT pic.twitter.com/4io5fiYay0
— RVAIDYA2000 🕉️ (@rvaidya2000) April 23, 2023
दिल को छू लेने वाली ये तस्वीर हो रही वायरल, देखें महिला ने रिक्शावाले के लिए क्या किया
यही कारण है कि साड़ी के लिए दोनों ने हाथापाई शुरू कर दी. यह वायरल वीडियो बेंगलुरु का बताया जा रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह वीडियो मालेशवर शोरूम का है जहां साल में 1 बार जबरदस्त सेल लगती है.
PM मोदी के कटआउट पर बारिश पड़ते ही हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देखकर शाह बोले, 'हमारी ताकत का सोर्स'
इस वीडियो पर गजब के रिएक्शंस आ रहे हैं. कोई इस वीडियो को फनी तो कोई साड़ी के लिए महिलाओं का प्यार दिख रहा है. वहीं एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा कि यह वीडियो विज्ञापन की तरह इस्तेमाल हो सकता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Saree Sale में साड़ी को लेकर भिड़ गईं दो महिलाएं, शोरूम में चले थप्पड़ और मुक्के, देखें वायरल वीडियो