Open window love making in Bengaluru: बेंगलुरु में एक नए शादिशुदा जोड़े को पड़ोसन की बुरी नजर लग गई. नया शादिशुदा कपल, खिड़कियां खोल के प्यार करता था. देर रात तक कपल रोमांस करता, कैंडल नाइट डिनर करता लेकिन इसकी भनक पड़ोसन को लग गई.
गिरिनगर के अवलाहल्ली में रह रही एक पड़ोसन को यह प्यार नागवार गुजरा. महिला शिकायत की अर्जी लेकर बेंगलुरु पुलिस स्टेशन पहुंच गई. यह विवाद दोनों के बीच इतना बढ़ा कि पुलिस को दखल देनी पड़ गई.
खिड़कियां खोल के रोमांस करता था कपल
शिकायतकर्ता महिला के घर के बगल में एक घर है, जिसकी खिड़की, महिला के घर की ओर खुलती है. बगल में रह रहे कपल की शादी हाल ही में हुई है. महिला का कहना है कि यह कपल जब भी सेक्स करता है, खिड़कियां खुली रखता है.
इसे भी पढ़ें- Lok Sabha Elections 2024 LIVE: महाराष्ट्र में MVA की अहम बैठक, सीट शेयरिंग पर लगेगी मुहर
महिला के घर से दिखता है पड़ोसी का बेडरूम
महिला का कहना है कि उसके घर के अंदर से ही पड़ोसी का बेडरूम नजर आता है. दोनों प्यार करते अक्सर नजर आ जाते हैं, ऐसे में वह असहज हो जाती है. महिला ने पुलिस से अर्जी दी है कि कपल के खिलाफ एक्शन लिया जाए.
क्या है नए शादीशुदा जोड़े का जवाब
यह कपल जिस मकान में रहता है, उसकी मकानमालिक की पत्नी ने जवाबी शिकायत भी दर्ज कराई है. पड़ोसी ने आरोप लगाया है कि महिला, यह कपल किराए पर रहता है, जिसे वह भगाना चाहती है, इसलिए भद्दे आरोप लगा रही है.
पुलिस ने दोनों पक्षों को किया तलब
पुलिस ने इस कपल को तलब कर लिया है. गिरिनगर पुलिस स्टेशन में दर्ज शिकायत के बाद पुलिस अब मामला शांत कराना चाहती है. दोनों की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर चुकी है.
शिकायत करने वाली महिला खुद फंस सकती है
शिकायत करने वाली महिला के खिलाफ खुद केस हो सकता है. अगर किसी प्राइवेट जगह पर, बेडरूम में कोई स्त्री-पुरुष प्यार कर रहा है, अंतरग पलों में है तो उसकी तांक-झांक कानूनी तौर पर अपराध है.
इसे भी पढ़ें- 'ED के एक्शन पर रोक लगाएं', Arvind Kejriwal ने दिल्ली हाई कोर्ट में दी नई अर्जी
कानून की भाषा में इसे दृश्यरतिकता (Voyeurism) कहते हैं. भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 354 (C) के तहत एक्शन हो सकता है. इसमें अपराधी को 3 से 7 साल तक के कैद की सजा सुनाई जा सकती है.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
खिड़कियां खोल प्यार करता था कपल, पड़ोसन ने कर दी शिकायत, खुद फंस गई