डीएनए हिंदी: कर्नाटक के बेंगलुरु के 300 एकड़ के मशहूर कब्बन पार्क में नए नियम लागू किए हैं जो कि हैरान करने वाले हैं. नए नियमों के मुताबिक पार्क के अंदर खाने पीने की चीजें लाने और उन्हें खाने पर पूरी तरह पाबंदी लगा दी है. इसके अलावा यहां कपल्स के लिए भी नए नियम जारी किए गए हैं. इन नियमों के तहत कपल्स ज्यादा करीब नहीं आ सकते हैं.
बता दें कि बेंगलुरु के इस मशहूर पार्क में फोटोग्राफी करने और वीडियो बनाने पर पूरी तरह पाबंदी होगी. यहां बच्चे न खेल सकते हैं और न ही पार्क में पेड़ों पर चढ़ सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्क को लेकर कई शिकायतें मिली थीं जिसके चलते पार्क करे लिए नए नियम जारी किए गए हैं.
बेवजह हॉर्न बजाने वाले ट्रक ड्राइवर को मजेदार सबक सिखाया, लोग बोले- इस टीम को दिल्ली बुलाओ
इस मामले में अधिकारियों के अनुसार बागवानी विभाग ने कब्बन पार्क के सुरक्षा गार्डों को मौखिक निर्देश जारी कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि लोग पार्क का माहौल खराब न करें. नए नियमों के तहत पिछले एक महीने से गार्ड गश्त करने के साथ ही सीटी बजाते हैं. ये गार्ड्स लाउडस्पीकर के माध्यम से नियमों का उल्लंघन करने वालों को आगाह करते हैं.
'हाथ मत लगाना, कह रहा हूं हाथ मत लगाना' Go Air की Goa फ्लाइट को लेकर खूब हुआ बवाल, देखें वीडियो
बागवानी और रेशम उत्पादन विभाग के प्रमुख सचिव राजेंद्र कटारिया ने बताया कि उन्हें परिवारों द्वारा शिकायतें मिल रही थीं. उन्होंने कहा कि मुद्दा सिर्फ मर्यादा का नहीं है. यह सुरक्षा का भी है क्योंकि जोड़े झाड़ियों के पीछे छिप जाते हैं, जहां सांप और कीड़े उन्हें नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में ही कई तरह के अपराध भी हो सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बेंगलुरु के इस पार्क में कपल्स पर पाबंदी, प्रेमिका के पास बैठने से लेकर खाने पीने और फोटोग्राफी पर लगा दी रोक