आईटी सिटी कही जाने वाले बेंगलुरू में पुलिसकर्मियों (Bengluru Traffic Policeman) को एक बाइक सवार को रोकना भारी पड़ गया. बाइक सवार (Bike Rider) बिना हेलमेट के फर्राटा भर रहा था. यह देखते ही पुलिसकर्मियों ने उसे रोक लिया. पुलिसकर्मियों ने युवक को रोककर सवाल जवाब किये तो वह उनकी उंगली ही चबा गया. इसका एक वीडिया भी वायरल हो रहा है. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी शख्स को दबोच लिया. आरोपी शख्स की पहचान एस सैयद शफी निवासी बेंगलरू के रूप में हुई है.
दरअसल, बेंगलुरू में ट्रैफिक पुलिस कांस्टेबल- (Police Constable) सिद्रमेश्वर कौजलगी ड्यूटी पर तैनात थे. वह बेंगलुरू के मैरीगौड़ा रोड पर ट्रैफिक का संचालन कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नजर बिना हेलमेट के फर्राटे के साथ बाइक लेकर जा रहे युवक पर पड़ी. पुलिस कांस्टेबल सिद्रमेश्वर ने बाइक सवार को रोक लिया. बाइक रोकते ही युवक पुलिस कांस्टेबल से झगड़ा शुरू कर दिया. युवक के बदतमीजी करने और हावी होने पर पुलिसकर्मी ने मोबाइल से वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- Congress NCP Merger: महाराष्ट्र में होगा बड़ा खेला, कांग्रेस में शामिल होंगे Sharad Pawar
नाराज बाइक सवार चबा गया उंगली
पुलिसकर्मी के वीडियो बनाने से नाराज शख्स ट्रैफिक कांस्टेबल की उंगली ही चबा गया. इसके बाद शख्स ने भागने का प्रयास किया, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की मदद से पुलिसकर्मी ने आरोपी बाइक सवार को दबोच लिया. वायरलेस पर सूचना देते ही पहुंचे अन्य पुलिसकर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं इस मामले की वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
इन धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा
पुलिस ने बाइक सवार युवक को उंगली काटने से लेकर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने के आरोप आईपीसी की धारा 392, 332, 506, 504 और 341 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बिना हेलमेट फर्राटा भरते बाइक सवार को रोकना पुलिस को पड़ा भारी, चालान काटने से पहले ही चबा गया उंगली