Baba Vanga Predictions Year Ender 2024: दुनिया में सबसे ज्यादा चर्चा भविष्यवक्ता नास्त्रेदामस की भविष्यवाणियों की होती है, जिनमें से ज्यादातर कई सौ साल बाद भी सटीकता के साथ सही साबित हो रही हैं. लेकिन कुछ और भविष्यवक्ता भी हैं, जिनकी भविष्यवाणियां बिल्कुल सटीक साबित होती रही हैं. इनमें से कुछ बेहद रहस्यमयी भी रहे हैं. ऐसी ही एक रहस्यमयी भविष्यवक्ता बाबा वेंगा भी थीं. बुल्गारिया की इस नेत्रहीन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा की भविष्यवाणियों पर भी पूरी दुनिया की नजर रहती है. बाबा वेंगा का साल 1966 में निधन हो गया था, लेकिन उन्होंने आगे तक के लिए भविष्यवाणियां कर रखी थीं. ये भविष्यवाणियां आज भी सही साबित हो रही हैं. बाबा वेंगा ने साल 2024 के लिए भी कई भविष्यवाणियां की थीं चलिए देखते हैं इनमें से कितनी भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं.

बाबा वेंगा की तीन भविष्यवाणियां सही हुई हैं साबित
साल 2024 के लिए बाबा वेंगा ने जो भविष्यवाणियां कर रखी थीं, उनमें जहां इंसानी जिंदगी की तबाही के संकेत दिखाई दिए थे, वहीं इनमें भविष्य के लिए जिंदगी की उम्मीद भी जगी थी. इन डरावनी और आश्चर्यजनक भविष्यवाणियों में दुनिया में आर्थिक मंदी से लेकर ग्लोबल वार्मिंग के चलते जलवायु संकट तक शामिल था तो चिकित्सा क्षेत्र में कुछ अहम प्रगति दिखाई देने की भी संभावना जताई गई थी. इनमें से 3 भविष्यवाणियां सही साबित हुई हैं.

दुनिया में दिखने लगी है आर्थिक मंदी
बाबा वेंगा ने 2024 में वैश्विक आर्थिक मंदी छाने की घोषणा की थी. इसके लिए दुनिया में आपसी संघर्षों के कारण बढ़ते राजनीतिक तनाव और आर्थिक शक्तियों पर बढ़ते कर्ज को कारण बताया गया था. यह भविष्यवाणी इस साल लगभग सही साबित हो गई है. भले ही घोषित तौर पर किसी भी देश ने आर्थिक मंदी स्वीकार नहीं की है, लेकिन चीन की अर्थव्यवस्था बेहद धीमी हो चुकी है. अमेरिका में बढ़ती ब्याज दरों, छंटनी और उच्च मुद्रास्फीति के कारण आर्थिक मंदी अपनी आहट दे चुकी है. न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, ब्रिटेन से लेकर जर्मनी तक में हर तरफ अर्थव्यवस्था के बेहद मंदा होने की बाद सभी एक्सपर्ट्स ने मानी है. 

जलवायु संकट में सर्दी-गर्मी से लेकर बारिश तक का सिस्टम बिगड़ा
जलवायु संकट को लेकर भी बाबा वेंगा की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है. पूरी दुनिया में सर्दी-गर्मी से लेकर बारिश तक का सीजन गड़बड़ा गया है. साल 2024 अब तक का सबसे गर्म साल साबित होने जा रहा है. भारत में ही देखा जाए तो आधा दिसंबर बीतने तक भी सर्दी की आहट नहीं मिली थी. पहाड़ों पर बर्फ तक देखने को नहीं मिली थी. कॉपर्निकस क्लाइमेट चेंज सर्विस की उप-निदेशक समंथा बर्गस के मुताबिक, इस साल तापमान औद्योगिक स्तर से पहले के तापमान से 1.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो सकता है. 

चिकित्सा में दिखी है कई गंभीर बीमारियों के लिए उम्मीद
बाबा वेंगा ने साल 2024 में चिकित्सा क्षेत्र में गंभीर बीमारियों के लिए बड़ी उम्मीद जगने की संभावना जताई थी. यह भविष्यवाणी भी सही साबित होती दिखी है. सर्विक्स कैंसर के लिए मरीजों को सामान्य उपचार से पहले कीमोथेरेपी का छोटा कोर्स देने पर मौत का जोखिम 40 फीसदी तक घटने की बात इंटरलेस ट्रायल में सामने आई है. इससे कैंसर के दोबारा उभरने का जोखिम भी 35 फीसदी तक घटने की बात सामने आई है. इसके अलावा भी रूस ने कैंसर के लिए वैक्सीन बना लेने का दावा किया है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
baba vanga predictions which proved to be true in year 2024 recession global warming magic medicine read year ender 2024
Short Title
बाबा वेंगा की 3 भविष्यवाणियां, जो इस साल सच हुईं साबित, दिखाई तबाही के साथ जिंदग
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Baba Vanga
Date updated
Date published
Home Title

बाबा वेंगा की 3 भविष्यवाणियां, जो इस साल सच हुईं साबित, दिखाई तबाही के साथ जिंदगी की उम्मीद

Word Count
574
Author Type
Author