डीएनए हिंदी: भारतीय खाना दुनियाभर में मशहूर है. कहीं ये अपने तीखे-चटपटे स्वाद तो कहीं वैरायटी के लिए पसंद किया जाता है. विदेशी भारत आएं तो भारतीय खाने की लज्जत चखने का मौका नहीं छोड़ते. अब कोई विदेशी यह खाना चखेगा तो सोचिए एक्सप्रेशन कैसे होंगे. बस कुछ ऐसे ही एक्सप्रेशन इस बच्ची के भी थे. अपने कमाल के एक्सप्रेशन की वजह से इस बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ें: देवी मां के इस मंदिर में चढ़ाए जाते हैं नूडल्स, कहलाता है Chinese Kali Temple
यह बच्ची ऑस्ट्रेलिया की रहने वाली है और जब इसने पहली बार भारतीय खाना तो एक्सप्रेशन रिकॉर्ड करने के लिए वीडियो बना लिया गया. बच्ची ने कढाई चिकन खाया. इसके बद मैंगो कुल्फी खाई. यहां तक तो सब कुछ ठीक था लेकिन जैसे ही बच्ची ने खाने के बाद मिलने वाली सौंफ खाई तो सीन देखने वाला था. बच्ची को नहीं पता था सौंफ कैसे खाई जाती है या शायद वह पहली बार खा रही थी इसलिए सौंफ उसके दांतों में फंस गई.
सौंफ खाने के बाद बच्ची के मजेदार एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लोग बच्ची की हालत पर खूब ठहाके लगा रहे हैं क्योंकि ऐसा कई बार हो जाता है कि सौंफ दांतों में फंस जाती है.
वीडियो देखकर लोग बच्ची कि तारीफ कर रहे हैं किस तरह उसने आसानी से इतने अलग तरह का खाना खाया. कुछ लोग बच्ची को कह रहे हैं कि एक बार भारतीय खाना खाने के बाद वह इस स्वाद को कभी भूल नहीं पाएगी.
यह भी पढ़ें: ATM मशीन चुराने के लिए JCB लेकर पहुंचे चोर, देखते-देखते यूं उखाड़ डाली मशीन
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
VIDEO: विदेशी बच्ची ने पहली बार खाया भारतीय खाना, एक्सप्रेशन देख लोट-पोट हुए लोग