डीएनए हिंदी: हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा गोरा और सुंदर पैदा हो. इसके लिए गर्भावस्था में महिलाओं को तरह-तरह की चीजें खाने के लिए कहा जाता है ताकि उनकी होने वाली संतान का रंग दूध जैसा साफ रहे लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक जगह ऐसी भी है जहां गोरे बच्चे के पैदा होते ही उसे मार दिया जाता है? जानकारी के लिए बता दें कि यह जगह और कहीं नहीं बल्कि हमारे देश भारत में ही है. 

परंपराओं के नाम पर भारत में बहुत सी चीजें होती हैं, ये उन्हीं में से एक का नमूना है. केंद्र शासित प्रदेश अंडमान में परंपरा के नाम पर जारवा जनजाति के लोग अपने ही बच्चों को मार डालते हैं. कहा जाता है कि अगर जारवा जनजाति के घर में कोई भी गोरा बच्चा पैदा होता है तो वो उसे किसी अभिशाप से कम नहीं समझते हैं. इस जनजाति के लोग इस परंपरा को सदियों से मानते आ रहें हैं. 

ये भी पढ़ें- एक ऐसा शहर जहां बैन हैं मोबाइल-टीवी और Internet, पकड़े जाने पर हो सकती है जेल

क्या है कारण?
जारवा जनजाति के लोग डार्क स्किन होते हैं. ऐसे में अगर कोई महिला गोरे बच्चे को पैदा करती है तो इस जनजाति के लोग उसे मार देते हैं. उनके मुताबिक, गोरा बच्चा किसी और जनजाति या समुदाय की निशानी है. यही वजह के यहां के लोग गोरे रंग के बच्चे को जन्म के तुरंत बाद ही मौत के घाट उतार देते हैं. इसके अलावा जब कभी इस समुदाय में किसी बच्चे का जन्म होता है तो उसे कबीले की सारी महिलाओं का स्तनपान करवाया जाता है. इसके पीछे जारवा जनजाति के लोगों का विश्वास है कि ऐसा करने से समुदाय की शुद्धता बनी रहती है, इसे एकता की जड़ माना जाता है.

पिलाया जाता है जानवर का खून!
जारवा जनजाति में काला बच्चा पैदा करना बेहद जरूरी माना जाता है. अंधविश्वास का आलम ये है कि इसके लिए गर्भवती महिला को जानवर का खून तक पिलाया जाता है. माना जाता है कि गर्भवती स्त्री के जानवर का खून पीने से उसकी होने वाली संतान का रंग काला होगा. इसके अलावा बच्चे की मां विधवा हो जाए या महिला का पति दूसरे समुदाय का हो तो भी उसके बच्चे को मार दिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Girlfriend ने किया ब्रेकअप तो सह नहीं सका 'सनकी', गुस्से में आकर चेहरे पर गोद दिया अपने नाम का टैटू

कहा जाता है कि पहली बार 90 के दशक में ये जनजाति दुनिया के संपर्क में आई थी. इनके समुदाय में बाहर के लोगों का प्रवेश करना मना है. साथ ही इनकी तस्वीरें लेना, या वीडियो ऑनलाइन पोस्ट करना भी गैरकानूनी है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Andaman Jarwa tribe kills children with fair tone black skin is essential
Short Title
यहां गोरा बच्चा पैदा करना माना जाता है पाप, जन्म के साथ ही मिलती है मौत की सजा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यहां गोरा बच्चा पैदा करना है गुनाह
Date updated
Date published
Home Title

यहां गोरा बच्चा पैदा करना माना जाता है पाप, जन्म के साथ ही मिलती है मौत की सजा