अनंत अंबानी (Anant Ambani) और राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) की प्री वेडिंग सेरेमनी इन दिनों सुर्खियों में है. मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक, गुजरात के जामनगर (Jamnagar) में हुए इस इवेंट की चर्चा हर तरफ हो रही है.

अब अंबानी परिवार (Amani Family) के जिस तस्वीर का इंतजार लोग कर रहे थे, वह सामने आ गई है. नीता अंबानी और मुकेश अंबानी के परिवार की फुल फैमली पिक अब सामने आ गई है.

तस्वीर में मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी,  ईशा अंबानी, आनंद पीरामल, श्लोका मेहता और राधिका मर्चेंट नजर आ रही हैं. तस्वीर में अंबानी परिवार का डॉगी भी नजर आ रहा है.


इसे भी पढ़ें- 34 साल बाद मार्च में पड़ रही इतनी ठंड, जानें क्यों बदला है दिल्ली के मौसम का मिजाज


जमाई राजा से लेकर नई बहुओं तक, अंबानी परिवार की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर छाई हुई है. ऐसी तस्वीर देखकर हर कोई तारीफ करते नहीं थक रहा है. मुकेश अंबानी परिवार की 'हैप्पी' पिक अब सुर्खियों में है.

राधिका मर्चेंट.

कब की है कि ये तस्वीर?
6 मार्च को जामनगर में रिलायंस कर्मचारियों के लिए डिनर का आयोजन किया गया. अंबानी परिवार की फुल फैमिली पिक रिलायंस डिनर के बाद ली गई थी. अब यह तस्वरी सुर्खियों में है.


इसे भी पढ़ें- ओडिशा में अकेले लड़ेगी BJP, BJD से क्यों नहीं बन पाई बात?


 

जामनगर में जुटी दुनियाभर की हस्तियां 
1 से 3 मार्च तक जामनगर में अनंत अंबानी की प्री वेडिंग सेरेमनी हुई थी. इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने दुनियाभर के दिग्गज आए थे. पॉप सिंगर रिहाना से लेकर मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग तक इस इवेंट में शामिल हुए. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Anant Radhika pre Wedding Nita and Mukesh Ambani Jamnagar gala with full family filmy pic
Short Title
'दोनों बेटे, बेटी, बहुएं और जमाई राजा,' आ गई Ambani परिवार की मच अवेटेड तस्वीर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का परिवार.
Caption

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी का परिवार.

Date updated
Date published
Home Title

'दोनों बेटे, बेटी, बहुएं, जमाई राजा और डॉगी,' आ गई Ambani परिवार की मच अवेटेड तस्वीर

Word Count
296
Author Type
Author