Madhya Pradesh Viral Video: आपने बहुत सारे कुत्ता प्रेमियों को देखा होगा, जो स्ट्रीट डॉग्स यानी आवारा कुत्तों का भी जमकर ख्याल रखते हैं. ऐसे कुत्ता प्रेमियों को कई बार अजब-गजब कारनामे करते हुए भी आपने देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के देवास शहर के कुछ युवाओं ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है. इन युवाओं ने एक स्ट्रीट डॉग लूडो का बर्थडे इस ग्रैंड अंदाज में सेलीब्रेट किया है कि शहर ही नहीं पूरे सोशल मीडिया पर उनकी चर्चा हो रही है. दरअसल इन लोगों ने गली के आवारा कुत्ते के बर्थडे का महज केक ही नहीं काटा बल्कि ऐसे अमेजिंग अंदाज में पूरे शहर को इसमें शामिल होने की दावत भी दी, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है.

पूरे शहर में लगवाए होर्डिंग, सड़क पर निकाला जुलूस
सोशल मीडिया में वायरल हो रहे स्ट्रीट डॉग लूडो का बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए युवाओं के इन ग्रुप ने पूरे शहर में सड़कों पर बड़े-बड़े होर्डिंग लगवाए. बिल्कुल नेताओं के विशालकाय पोस्टरों जैसे इन होर्डिंग पर लूडो के बर्थडे की बधाई दी गई. इसके बाद लूडो नाम के कुत्ते को जीप पर फूलों की माला पहनाकर बैठाने के बाद उसका जुलूस भी निकाला गया.

क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
डिजिटल कंटेंट क्रिएटर अंशु चौहान ने सोशल मीडिया पर इस मजेदार घटना का वीडियो शेयर किया है, जिसमें सड़क पर लगे होर्डिंग में 'हमारे प्रिय वफादार, खूंखार लूडो भाई को जन्मदिन की लख लख बधाइयां' लिखा दिख रहा है. एक अन्य होर्डिंग में लोगों को भारतीय नस्ल के कुत्ते गोद लेने की अपील करते हुए लिखा,'अपने भारतीय होने पर गर्व करें, देसी कुत्ते को गोद लें.' वीडियो में दिख रही शॉर्ट क्लिप में युवाओं का समूह कुत्ते को जीप पर पूरे शहर में घुमाता दिख रहा है. कुत्ता जीप की अगली सीट पर बैठा हुआ है और गले में फूल मालाएं पहने हुए है. जीप पर सवार युवा 'लूडो भाई' के नारे भी लगा रहे हैं.

केक भी काटा गया, बर्थडे सॉन्ग भी गाया
ये युवा अपने प्रिय कुत्ते का बर्थडे सेलीब्रेट करने के लिए केक खरीदकर उसे काटते हुए बर्थडे सॉन्ग भी गाते हुए दिखाई दिए. इस वायर वीडियो का कैप्शन 'लूडो भाई का बर्थडे सेलीब्रेट' लिखा गया है. अंशु चौहान ने उनके और उनके दोस्तों के कुछ अन्य वीडियो भी शेयर किए हैं, जिनमें वे अपने कुत्ते लूडो की देखभाल करते हुए दिख रहे हैं. ये सभी वीडियो कुत्तों के लिए समर्पित एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए हैं.

लोग बोले- वीडियो ने दिन बना दिया
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जबरदस्त रिएक्शन मिला है. खासतौर पर कुत्ता प्रेमियों ने इस वीडियो पर बेहद खुशी जताई है. बहुत सारे लोगों ने 'लूडो भाई' को जन्मदिन की बधाई भी दी है. एक यूजर ने लिखा,'लूडो भाई के सामने कोई बोल सकता है क्या?' दूसरे यूजर ने लिखा,'खरीदो नहीं गोद लो- भारतीयों के लिए बहुत शानदार संदेश.' तीसरे यूजर ने लिखा,'इस वीडियो ने मेरा दिन बना दिया. मेरे पास बोलने को शब्द नहीं हैं. इन लड़कों को दिल की गहराई से सैल्यूट.' चौथे यूजर ने लिखा,'लूडो भाई जिंदाबाद.' इसी तरह बहुत सारे अन्य यूजर ने भी वीडियो पर अपने रिएक्शन दिए हैं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
amazing hoardings on road to celebrate street dog birthday grand party in dewas ludo bhai ka birthday goes viral on social media watch Madhya Pradesh viral video
Short Title
Viral Video: 'लूडो भाई का बर्थडे है' गली के कुत्ते के बर्थडे की हुई ग्रैंड पार्ट
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Madhya Pradesh Viral Photo
Date updated
Date published
Home Title

Viral Video: 'लूडो भाई का बर्थडे है' गली के कुत्ते के बर्थडे की हुई ग्रैंड पार्टी

Word Count
560
Author Type
Author