डीएनए हिंदी: Off Beat News- आपने शादी के बाद भी प्रेमिका को अपना बनाने की कोशिश करने के किस्से बहुत सुने होंगे, लेकिन गुजरात के बनासकांठा जिले जैसा अजब केस नहीं देखा होगा. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की शादी होने पर गुजरात हाई कोर्ट में महज इसलिए याचिका दाखिल कर दी ताकि वह प्रेमिका के साथ रिलेशनशिप कायम रख सके. उसने कोर्ट में प्रेमिका पर बिना उसकी मर्जी के शादी करने का आरोप लगाया और कोर्ट से उसे अपने हवाले करने की गुहार लगाई. हाई कोर्ट ने उसकी याचिका खारिज करते हुए 5 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया है.

पढ़ें- Ajab Gajab Story: यहां हुई कुएं की बगिया से शादी, डेढ़ हजार लोग बने साक्षी, जानिए क्या है माजरा

'गर्लफ्रेंड ने कर रखा है लिव-इन में रहने का एग्रीमेंट'

गुजरात हाई कोर्ट में प्रेमी ने गर्लफ्रेंड को अपनी मर्जी से शादी करने का हक नहीं होने की भी बात कही. उसने कहा कि गर्लफ्रेंड ने उसके साथ लिव-इन में रहने का एग्रीमेंट कर रखा है. इतना ही नहीं उसने हाई कोर्ट के सामने यह कथित लिव-इन एग्रीमेंट सबूत के तौर पर पेश भी कर दिया. युवक ने कहा, शादी के बाद गर्लफ्रेंड ने कुछ ही समय में पति और ससुराल को छोड़ दिया था. इसके बाद वह उसके साथ ही रह रही थी. इसी दौरान यह लिव-इन एग्रीमेंट हुआ था.

Gori Nagori Dance: राजस्थानी शकीरा ने काली साड़ी में लगाए ऐसे हॉट ठुमके, सोशल मीडिया पर मच गया धमाल, देखें Video

हाई कोर्ट ने कहा, ऐसी पिटीशन सुनवाई लायक नहीं

गुजरात हाई कोर्ट में जस्टिस वीएम पंचोली और जस्टिस एचएम प्रचाक की बेंच ने इस याचिका पर सुनवाई की. उन्होंने प्रेमी का पक्ष सुनने के बाद उसकी पिटीशन को सुनवाई के लायक नहीं बताया. बेंच ने अपने फैसले में कहा कि पति से महिला के तलाक नहीं लेने तक प्रेमी को ऐसी याचिक दाखिल करने का कोई हक नहीं है. महज लिव-इन रिलेशनशिप एग्रीमेंट के आधार पर याचिका दाखिल नहीं हो सकती. इसके बाद बेंच ने प्रेमी पर कोर्ट का वक्त खराब करने के लिए 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया और याचिका खारिज कर दी. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Ajab Gajab Story lover asked gujarat highcourt for married girlfriend custody in banaskantha
Short Title
'मेरी मर्जी के बगैर कर ली प्रेमिका ने शादी' हाई कोर्ट से बोला प्रेमी, कस्टडी मां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Court Hammer (Representational Image)
Date updated
Date published
Home Title

'मेरी मर्जी के बगैर कर ली प्रेमिका ने शादी' हाई कोर्ट से बोला प्रेमी, कस्टडी मांगी तो मिला ऐसा फैसला