डीएनए हिंदी: पिछले कुछ समय से यात्रियों के दुर्व्यवहार के कारण गलत वजह से चर्चा में फंसी एअर इंडिया (Air India) अब एक नए विवाद में फंस गई है. एअर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express) का एक विमान अपने तय समय से करीब 12 घंटे पहले ही उड़ान भर गया. इससे 20 यात्री एयरपोर्ट पर ही छू गए. हालांकि कंपनी का दावा है कि उन्होंने टाइम बदलने की जानकारी दी थी, लेकिन यात्रियों ने ऐसी कोई जानकारी मिलने से इनकार किया है.

आंध्र प्रदेश का है मामला, टिकट पर लिखे समय से पहुंचे थे यात्री

यह मामला आंध्र प्रदेश के विजयनगर स्थित गन्नवरम एयरपोर्ट का है, जहां से बुधवार दोपहर 1.10 बजे एअर इंडिया एक्सप्रेस की विजयनगर से कुवैत जाने वाली फ्लाइट को उड़ान भरनी थी. यात्रियों को मिले टिकट पर भी दिन के 1.10 बजे का ही फ्लाइट टाइम लिखा हुआ था, लेकिन जब 20 यात्री बुधवार दोपहर एयरपोर्ट पर पहुंचे तो इस विमान के करीब 12 घंटे पहले यानी मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात में 1.10 बजे ही उड़ान भरने की जानकारी मिली. इसके चलते इन 20 यात्रियों की फ्लाइट छूट गई. 

बुकिंग वेबसाइट को दी थी टाइम में बदलाव की जानकारी

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एअर इंडिया ने फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव की जानकारी दी थी. यह जानकारी यात्रियों को भेजने के साथ ही टिकट बुक करने वाली वेबसाइट को भी दी गई थी ताकि वह भी यात्रियों को अपडेट कर सके. हालांकि जिन यात्रियों की फ्लाइट छूटी है, उन्होंने ऐसी कोई भी जानकारी मिलने से इनकार किया है.

बेंगलुरु और अमृतसर में भी हुई थी ऐसी ही घटना

इससे पहले यात्रियों को एयरपोर्ट पर ही छोड़कर समय से पहले उड़ान भरने का वाकया बेंगलुरु और अमृतसर के एयरपोर्ट पर भी सामने आ चुका है. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर गो फर्स्ट (Go First) कंपनी का विमान उस समय दिल्ली के लिए उड़ गया था, जब उसमें सवार होने वाले 50 से ज्यादा यात्री एयरपोर्ट बिल्डिंग से चेक-इन करने के बाद बस में बैठकर फ्लाइट की तरफ आ रहे थे. इसी तरह अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भी 18 जनवरी, 2023 को स्कूट एयरलाइंस की अमृतसर-सिंगापुर फ्लाइट तय समय से 5 घंटे पहले उड़ गई थी. इससे करीब 35 यात्री एयरपोर्ट पर ही छूट गए थे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
air india vijayawada to kuwait flight timing controversy 20 passenger left at gannavaram airport andhra prades
Short Title
Air India फ्लाइट के टिकट में समय था दोपहर का, विमान ने रात में ही उड़ गया
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Air India Express (File Photo)
Caption

Air India Express (File Photo)

Date updated
Date published
Home Title

Air India फ्लाइट के टिकट में समय था दोपहर का, विमान ने रात में ही भर ली उड़ान, एयरपोर्ट पर ही रह गए यात्री