Uttar Pradesh Viral Video: उत्तर प्रदेश में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर सड़क हादसा हो गया है. आगरा के करीब एक्सप्रेसवे पर एक यात्री बस और तेल टैंकर की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हालांकि इस हादसे में महज 2 यात्री गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. अजब नजरा तब देखने को मिला, जब घटनास्थल के करीब बने घरों से लोग घायलों की हालत देखने के बजाय तेल टैंकर लूटने के लिए दौड़ पड़े. लोग अपने घरों से बाल्टी, ड्रम हाथ में लेकर टैंकर के पास पहुंचे और उन्हें भरकर अपने घर ले जाने लगे. हालात इतने बिगड़ गए कि आखिर में आगरा पुलिस (Agra Police) को भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठियां फटकारनी पड़ी हैं. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.
टैंकर में भरा हुआ था चावल का तेल
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra Lucknow Expressway) पर बुधवार दोपहर को तेज रफ्तार यात्री बस की टक्कर तेल टैंकर से हुई. यह हादसा आगरा के थाना फतेहाबाद इलाके में एक्सप्रेसवे के 34.800 किलोमीटर के पास हुई. टैंकर में चावल का तेल (Rice Bran Oil) भरा हुआ था. टैंकर में बस ने तेज रफ्तार में पीछे से टक्कर मारी थी, जिससे टैंक में लीकेज हो गई. इसके चलते टक्कर के बाद टैंकर से तेल सड़क पर फैलने लगा. हादसा देखकर वहां पहुंचे आसपास के लोग टैंकर से तेल निकलता देखकर बस के घायलों को भूल गए. लोग तत्काल अपने घर से कैन, ड्रम, बाल्टी आदि जो भी हाथ लगा, वो लेकर टैंकर के पास पहुंच गए.
क्या दिख रहा है वायरल वीडियो में
वायरल वीडियो में लोगों की भीड़ टैंकर से लीक हो रहे तेल को अपनी बाल्टी आदि में भरने के लिए धक्कामुक्की करती हुई दिख रही है. कुछ पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हो रहे हैं. बहुत सारे लोग टैंकर का तेल बाल्टियों में भरकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं.
आगरा में लखनऊ एक्सप्रेसवे पर यात्री बस रिफाइंड से भरे टैंकर से टकरा गई. इस हादसे में कुछ यात्रियों के घायल होने की खबर है. वहीं, हादसे में टैंकर क्षतिग्रस्त हो गया. टैंकर से रिफाइंड निकलकर सड़क पर गिरने लगा. यह देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े. लेकिन हैरान करने वाली बात तो ये है कि… pic.twitter.com/vBwreWo1OC
— Suryakant (@suryakantvsnl) March 19, 2025
सूचना पर पहुंची पुलिस ने फटकारी लाठियां
बस और टैंकर की टक्कर की सूचना पाकर थाना फतेहाबाद पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस टीम ने तेल लूट रहे लोगों को समझाने की कोशिश की. लोगों के नहीं मानने पर पुलिस टीम ने लाठियां फटकारकर भीड़ को भगाया और इसके बाद टैंकर को अपने कब्जे में ले लिया. बस में सवार यात्रियों में से दो गंभीर रूप से घायल हुए थे. उन्हें अस्पताल भिजवाया गया. अन्य यात्रियों को भी दूसरे वाहनों में सवार कराकर आगे के लिए रवाना कर दिया गया. इसके बाद ही एक्सप्रेसवे पर रास्ता क्लियर हो सका.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Agra Lucknow Expressway पर बस की टक्कर लगने के बाद क्षतिग्रस्त टैंकर से तेल लूटती भीड़.
Viral Video: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर हुआ बस एक्सीडेंट, बाल्टी-ड्रम लेकर दौड़े लोग, जानें पूरी बात