डीएनए हिंदी: बिहार की राजधानी पटना के रेलवे स्टेशन पटना जंक्शन (Patna Junction Railway Station) पर कुछ ऐसा हुआ जिसे देख सभी यात्रियों की नजरें शर्म के मारे झुक गईं. यहां स्टेशन पर लगी LED स्क्रीन पर अचानक एक अडल्ट पॉर्न वीडियो चलने लगा. शर्मिंदगी की बात यह है कि यह वीडियो करीब तीन मिनट तक यूं ही चलता रहा. इस मामले में यात्रियों ने शिकायत दर्ज कराई जिस पर भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने सख्त एक्शन लिया है. 

बता दें कि LED स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने के चलते लोग असहज हो गए. स्टेशन पर मौजूद अपने महिलाओं के लिए शर्मसार करने वाली घटना थी.  सबसे ज्यादा हैरानी वाली बात यह है कि यह वीडियो तीन मिनट तक चलता रहा, जब शिकायत की गई उसके बाद पॉर्न वीडियो बंद हुआ. लोग इस पर सवाल उठा रहे हैं कि शिकायत न होती तो वीडियो कब तक चलता ही रहता. 

पहले की कोर्ट मैरिज, फिर घरवालों की मर्जी से लिए 7 फेरे, विदाई के बाद आधे रास्ते से भाग गई दुल्हन  

कॉन्ट्रैक्ट खत्म और विज्ञापन एजेंसी ब्लैकलिस्ट

रिपोर्ट्स के अनुसार इस शर्मिंदगी वाली घटना को लेकर विज्ञापन एजेंसी पर आरपीएफ पोस्ट में एफआईआर दर्ज कराई गई है. वहीं रेलवे ने भी इस घटना पर सख्त एक्शन लिया है.  पटना जंक्शन पर पोर्न वीडियो चलाने वाली विज्ञापन एजेंसी पर डीआरएम प्रभात कुमार ने जुर्माना लगाया है और इसके साथ ही एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म करते हुए उसे ब्लैकलिस्ट करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं. 

Video: चलती ट्रेन में स्कर्ट पहनकर कैटवॉक करता नजर आया शख्स, लटके झटके दिखाकर लूटी महफिल 

पहले भी हुई हैं कई घटनाएं

बता दें कि पटना रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए एलईडी स्क्रीन सभी प्लेटफॉर्म्स पर लगाई गई है और इन्हीं से एक स्क्रीन पर पॉर्न वीडियो चल पड़ा. ऐसा पहली बार नहीं हुआ बल्कि इससे पहले भी पटना में एलईडी स्क्रीन पर ऐसा ही गंदा वीडियो चल पड़ा था लेकिन उस दौरान अधिकारियों को बाद में सूचना मिली थी. इस बार तुरंत मामला सामने आया तो अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई कर दी. 

मायके से बहुत दूर था ससुराल, विदाई के बाद रास्ते में ही रोने लगी दुलहन, शादी तोड़कर लौट आई घर  

बता दें कि साल 2017 में दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक स्टेशन पर भी अचानक पॉर्न वीडियो चल गया था जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था और लोगों ने मेट्रो प्राधिकरण की क्लास लगा दी थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
adult film video played patna junction station led screen indian railway blacklisted agency passengers complai
Short Title
Patna Junction पर अचानक चलने लगा पॉर्न वीडियो, शर्मसार यात्रियों की शिकायत पर रे
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
adult film video played patna junction station led screen indian railway blacklisted agency passengers complai
Caption

Patna Junction Railway Station Adult Video

Date updated
Date published
Home Title

पटना जंक्शन पर अचानक चलने लगा पॉर्न वीडियो, यात्रियों की शिकायत पर रेलवे ने लिया बड़ा एक्शन