डीएनए हिंदी: नोएडा से एक बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां थाना फेस-3 क्षेत्र के सेक्टर-71 स्थित एक ओयो होटल (OYO Hotel) के कूड़ेदान से 4 माह का भ्रूण मिला है. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. प्रारंभिक चिकित्सकीय जांच के अनुसार, यह कन्या भ्रूण है. 

कूड़ेदान से मिला 4 माह का भ्रूण
घटना को लेकर थाना प्रभारी का कहना है कि 18 मई को सूचना मिली थी कि सेक्टर-71 के एक ओयो होटल के कमरे में भ्रूण पड़ा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे में रखे कूड़ेदान के अंदर से पॉलीथिन में लिपटे भ्रूण को बरामद किया. मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई हैं.

उन्होंने आगे बताया, पुलिस ने होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली है. इस दौरान सामने आया कि दो दिन पहले एक युवक-युवती उस कमरे में ठहरे थे. जब वह 18 मई को होटल छोड़कर गए तब होटल कर्मचारियों को सफाई के दौरान कूड़ेदान में भ्रूण मिला. हालांकि भ्रूण मिलने से पहले वे कमरा छोड़ चुके थे. 

ये भी पढ़ें- नाचते-नाचते ही आ गई मौत, हैरान कर देगा Live Death का यह वीडियो

नोएडा की कंपनी में नौकरी करती है युवती
आगे की जांच में सामने आया कि युवक ने होटल को अपनी गलत पहचान बताई थी हालांकि युवती का आधार कार्ड ठीक है. वह दिल्ली की रहने वाली है और फिलहाल नोएडा की एक कंपनी में नौकरी कर रही है. इसके बाद दिल्ली में संबंधित पते पर जाकर पूछताछ की गई तो वहां युवती की मौसी मिलीं. उन्होंने युवती के बारे में कोई जानकारी होने से इनकार कर दिया. पुलिस युवती की तलाश कर रही है.

भारतीय कानून के अनुसार, कोई महिला अपनी गर्भावस्था के 20वें सप्ताह तक गर्भपात के लिए जाने का फैसला कर सकती है, यह एक पंजीकृत चिकित्सक की राय के अधीन है.

ये भी पढ़ें- MP: ढोकला खाते ही MBBS दुल्हन की मौत, शादी से पहले पसरा मातम 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
4 month old fetus found in dustbin of OYO Hotel Noida Police engaged in investigation
Short Title
OYO Hotel के डस्टबिन में मिला 4 महीने का भ्रूण, जांच में जुटी नोएडा पुलिस
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
(प्रतीकात्मक तस्वीर)
Date updated
Date published
Home Title

OYO Hotel के डस्टबिन में मिला 4 महीने का भ्रूण, जांच में जुटी नोएडा पुलिस