डीएनए हिंदी: कहते हैं मोहब्बत पर किसी का जोर नहीं चलता. जब यह होती है तो न रिश्ता देखती और न ही समाज की परवाह करती है. मोहब्बत में इंसान हर चुनौती पार करने के लिए तैयार रहता है. ऐसे ही एक मोहब्बत का मामला सात समुंदर पार ब्राजील से सामने आया है. यहां एक 30 साल की डेबोरा पिक्सोटो (Debora Peixoto) नाम की लड़की को अपने से डबल उम्र के चचेरे भाई से प्यार हो गया. पिक्सोटो का कहना है कि 59 साल के कजन के साथ उसकी पहली मुलाकात पिता के घर पर हुई थी और पहली नजर में ही वह दिल दे बैठी थी.
डेबोरा पिक्सोटो (Debora Peixoto) ने बताया कि वह अपने कजन एंडरसन अल्वेस पिक्सोटो (Anderson Alves Peixoto) के साथ करीब चार साल रिलेशन में थी. पहली मुलाकात के चार दिन बाद ही उन्होंने एक साथ बाहर घूमना शुरू कर दिया था. इस दौरान लोगों के काफी ताने सुनने को मिलते थे. लोग एंडरसन को उनका शुगर डैडी बुलाते हैं. लेकिन इन ताने और समाज की परवाह किए बगैर हमने शादी कर ली.
ये भी पढ़ें- Delhi Airport का सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश, रूसी नागरिक ने पत्नी को फ्लाइट तक छोड़ने के लिए लगाई ये गजब तरकीब
डेबोरा ने बताया कि उनकी शादी को अब छह साल हो गए हैं. लेकिन कुछ लोग आज भी ताने मारते हैं. लोगों का कहना है कि उन्होंने पैसे के लिए एंडरसन अल्वेस से शादी की.
उन्होंने कहा कि मेरी आलोचना इसी लिए की गई कि वह मुझसे बड़े हैं. मैंने अपने चचेरे भाई से शादी की है. लेकिन दिल पर किसी का काबू नहीं होता. एंडरसन से जब मैं अपने पिता के घर पहली बार मिली थी, तभी मुझे प्यार हो गया था. डेबोरा ने कहा कि मैं पिक्चर्स बैचकर पैसे कमाती हूं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
30 साल की लड़की को 59 साल के चचेरे भाई से हुआ प्यार, न रिश्ता देखा न समाज, रचा ली शादी