डीएनए हिंदी: Bihar News- बिहार में यूट्यूबर मनीष कश्यप की फेक न्यूज केस में गिरफ्तारी को लेकर आमने-सामने की स्थिति बन गई है. एकतरफ मनीष के समर्थकों ने गिरफ्तारी के विरोध में 23 मार्च को बिहार बंद रखने का ऐलान किया है, जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रहा है तो दूसरी तरफ इसका विरोधी ट्रेंड भी अब सोशल मीडिया पर छा गया है. कई लोगों ने बिहार बंद के जरिये सांप्रदायिक हिंसा फैलाने की साजिश रचने का आरोप लगाते हुए इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.
बता दें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप को बिहार पुलिस ने झूठी खबर फैलाकर सामाजिक तनाव भड़काने की कोशिश के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोप है कि मनीष ने तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले की झूठी खबरें फैलाई है. मनीष की गिरफ्तारी के बाद बिहार में तनाव फैल गया था और कई जगह उनके समर्थकों ने तोड़फोड़ की थी.
घोटाले में सीबीआई छापे पर हो सकता है बंद तो अब क्यों नहीं?
मनीष के समर्थन में बिहार बंद का आह्वान आरजेपी अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने किया है. आशुतोष ने बुधवार को भी ट्वीट में बंद की अपील की. उन्होंने कहा कि जब 600 करोड़ रुपये का चारा डकार जाने पर सीबीआई छापा लगे तो बिहार बंद हो सकता है तो बिहार की बेहतरी की आवाज उठाने वाले मनीष की गिरफ्तारी पर बंद क्यों नहीं हो सकता.
600 करोड़ का चारा डकार जाने पर CBI का छापा पड़े तो बिहार बंद हो सकता है तो फिर बिहार की बेहतरी के लिए आवाज उठाने वाले मनीष कश्यप को जबरन फंसाने और जेल भेजने के विरोध में बिहार बंद क्यों नहीं हो सकता है? बिहार बंद होगा और पूर्ण रूप से बंद होगा।
— Ashutosh Kumar (@AshutoshBiharKa) March 22, 2023
बंद विरोधियों ने कही है ये बात
बंद का विरोध कर रहे लोगों ने इसे सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश बताया है. ज्यादातर लोगों का कहना है कि 23 मार्च को रमजान का महीना शुरू हो रहा है. बाजारों में चहल पहल रहेगी. ऐसे में उस दिन बंद कराने की कोशिश बिहार में सांप्रदायिक तनाव फैलाने की साजिश लग रही है. कहीं मनीष कश्यप के नाम पर दंगे कराने की तैयारी तो नहीं है?
— Vinay Dubey (@the_VinayDubey) March 22, 2023
23 मार्च को रमजान शुरू हो रहा है बाजारो मे चहल पहल होगी उसी दिन बिहार बंद ?
कही इस बंद की आड मे मुसलमानो के साथ हिंसा दंगा तो नही होगा ?
मनीष कश्यप के नाम पर कही बिहार मे सांप्रदायिक दंगे कराने की तैयारी तो नही ?
pic.twitter.com/Ww2xinA9Al
एक अपराधी के समर्थन में
— Irfan Azhari ✴️ (@irfanchhapravi) March 22, 2023
मनीष कश्यप के नाम पर कही बिहार मे सांप्रदायिक दंगे कराने की तैयारी तो नही ? बिहार का माहोल खराब करने का फिर से कोस्सिस।
— यादव विकाश INC (@VikashR32942455) March 22, 2023
एक दंगाई के लिए बिहार बंद कितनी शर्म की बात है।ये लोग सिर्फ उन्माद फैला कर अपना रोटी सेकना चाहते है।इनको न तो बिहार से कुछ लेना देना है न ही बिहारियो से। https://t.co/oSiRhyqeLR
— ŚHAĐAß🇮🇳 #SOSPATNA (@oyeshadab) March 22, 2023
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
23 March Bihar Bandh के बाद अब सोशल मीडिया पर आया बिहार बंद नहीं होगा का ट्रेंड, जानें पूरा मामला