शाओमी ने सोमवार को रेडमी नोट 14 सीरीज के नए स्मार्टफोन लॉन्च कर दिए हैं. कंपनी ने Redmi Note 14, Redmi Note 14 Pro और Redmi Note 14 Pro+ नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने मिड रेंज सीरीज को मार्केट में लॉन्च किया है. इसमें फीचर्स भी तगड़े हैं. आइए जानें इन स्मार्टफोन की खासियतें.
Slide Photos
Image
Caption
इस फोन के 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 29,999 रुपये है. वहीं, 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये है, जबकि 12GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 34,999 रुपये है. इस स्मार्टफोन में 6.67-इंच की AMOLED डिस्प्ले मिल रही है. इस सीरीज में AI फीचर्स का सपोर्ट भी दिया गया है, जो कि कई कामों को आसान बना सकता है.
Image
Caption
इस स्मार्टफोन की कीमत 23,999 रुपये से शुरू होती है, जो 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. फोन के 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है. वहीं, इसमें में आपको 5,500mAh बैटरी मिल रही है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. इसमें 50MP + 8MP + 2MP का ट्रिपल रियर और 20MP का फ्रंट कैमरा मिलेगा.
Image
Caption
इसका प्राइस 17,999 रुपये से शुरू होता है, जो 6GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की है. वहीं, 8GB RAM +128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 18,999 रुपये है. इसके अलावा 8GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है. इसमें प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) Sony LYT-600 मिल रहा है. सेकेंडरी कैमरा 12 मेगापिक्सल का दिया गया है.
Image
Caption
इस सीरीज को लॉन्च करने के अलावा शाओमी आउटडोर स्पीकर और रेडमी ईयरबड्स 6 भी आज लॉन्च किए गए हैं.
Image
Caption
अगर आप शाओमी के ये लेटेस्ट वर्जन स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन और फ्लिपकार्ट पर विजिट कर सकते हैं.