Who is Meta India Head: आप किसी टेक्नोलॉजी कंपनी या सॉफ्टवेयर कंपनी की चीफ बनने जा रहे हों तो आपमें क्या काबिलियत होने की उम्मीद की जाएगी? निश्चित तौर पर यदि आप भारत में हैं तो माना जाएगा कि आप किसी IIT से Mtech होंगे या किसी IIM से MBA. लेकिन हम जिसकी बात करने जा रहे हैं, उसके पास ये दोनों ही क्वालिफिकेशन नहीं है. इसके बावजूद वह दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनियों में से एक मेटा (Meta) की इंडिया हेड हैं. जी हां, वहीं मेटा, जो फेसबुक (Facebook), व्हाट्सऐप (WhatApp) और इंस्टाग्राम (Instagram) जैसे मोस्ट पॉपुलर ऐप्स की पेरेंट कंपनी है. हम बात कर रहे हैं संध्या देवनाथन (Sandhya Devanathan) की, जो दिल्ली यूनिवर्सिटी की एल्युमिनी हैं. चलिए आपको संध्या के बारे में बताते हैं कि कैसे वे आंध्र प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज से निकलकर दुनिया के सबसे ज्यादा फेसबुक यूजर्स वाले देश में उस कंपनी की प्रमुख बन गईं.
Slide Photos
Image
Caption
संध्या देवनाथन फिलहाल मेटा की वाइस प्रेसिडेंट और मेटा इंडिया की मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. उन्हें नवंबर, 2022 में अजित मोहन की जगह मेटा इंडिया का हेड बनाया गया था और उन्होंने जनवरी, 2023 में अपना कार्यभार संभाला था. उस समय संध्या मेटा के गेमिंग प्रोजेक्ट को लीड कर रही थीं.
Image
Caption
संध्या देवनाथन ने साल 2016 में मेटा को जॉइन किया था. उन्होंने सिंगापुर में मेटा के ग्रुप डायरेक्टर के तौर पर जॉइन किया था, जिसमें उनकी जिम्मेदारी साउथ ईस्ट एशियन मार्केट में मेटा की ई-कॉमर्स, ट्रैवल और फाइनेंशियल सर्विसेज को लीड करना था. उन्होंने सिंगापुर और वियतनाम में कंपनी का बिजनेस तैयार करने में मदद की थी. बाद में वे सिंगापुर में मैनेजिंग डायरेक्टर और वियतनाम में कंपनी की बिजनेस हेड बना दी गई थीं. इसके बाद साल 2020 में वे मेटा के Asia-Pacific Region में गेमिंग प्रोजेक्ट को लीड करने इंडोनेशिया चली गई थीं.
Image
Caption
संध्या ने आंध्र प्रदेश यूनिवर्सिटी से केमिकल इंजीनियरिंग में BTech किया था. यहां वे 1994 से 1998 तक पढ़ी थीं. इसके बाद 1998 से 2000 तक उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से MBA किया. साल 2014 में उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी के बिजनेस स्कूल से लीडरशिप में कोर्स किया है, जिससे उन्हें अपने मैनेजमेंट स्किल मजबूत करने में मदद मिली थी.
Image
Caption
मेटा को जॉइन करने से पहले संध्या ने करीब 22 साल तक अलग-अलग फील्ड में काम करके अनुभव हासिल किया. उन्होंने बैंकिंग, पेमेंट्स और टेक्नोलॉजी फील्ड में काम किया. वे 2000 से 2009 तक सिटीग्रुप में अलग-अलग पोजिशन में रहीं तो उसके बाद 2009 से 2015 तक उन्होंने स्टैंडर्ड चार्टर्ड के लिए काम किया.
Image
Caption
संध्या को प्रॉडक्ट इनोवेशन और पार्टनरशिप बिल्डिंग में माहिर माना जाता है. इन खूबियों का जिक्र मेटा की चीफ बिजनेस ऑफिसर Marne Levine ने उन्हें इंडिया हेड नियुक्त करने की जानकारी देते समय अपने बयान में भी किया था.
Short Title
ना IIT, ना IIM, फिर भी बनीं Meta की इंडिया हेड, जानिए कौन हैं वो महिला