Tirupati Temple Laddu Row: तिरुमाला तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसाद में मिलने वाले लड्डुओं को लेकर हंगामा खड़ा हो गया है. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने दावा किया है कि पिछले मुख्यमंत्री जगनमोहन की सरकार के दौरान प्रसाद के लड्डू बनाने में इस्तेमाल घी में गोमांस और जानवर की चर्बी के अंश मिले हैं. जगन मोहन और उनकी पार्टी YSRCP ने इसे राजनीति से प्रेरित आरोप बताया है, लेकिन नायडू अपनी बात पर अड़े हुए हैं. इससे विवाद बढ़ता ही जा रहा है. किसी धार्मिक स्थल के प्रसाद पर विवाद का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले शिरडी साईं बाबा के प्रसाद पर भी विवाद पैदा हो चुका है. चलिए हम आपको वह किस्सा बताते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
चंद्रबाबू नायडू ने तिरुपति बालाजी के लड्डू गोमांस और जानवरों की चर्बी वाले घी में बनाए जाने का दावा किया है. उनका दावा है कि ऐसे लड्डू जगनमोहन की सरकार के दौरान बनाए जा रहे थे. उन्होंने यह दावा लड्डुओं की जांच गुजरात की केंद्रीय प्रयोगशाला में होने के बाद सामने आई रिपोर्ट के आधार पर किया है. इस मामले में केंद्र सरकार ने भी FSSAI से जांच कराने का ऐलान कर दिया है.
Image
Caption
तिरुपति बालाजी के भगवान वेंकटेश्वर के भक्त पूरी दुनिया में हैं. इसके चलते प्रसाद को लेकर उठे विवाद की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है और इसे लेकर लोग हैरान हैं. करोड़ों श्रद्धालुओं ने इस बात की जांच कराने की मांग की है. उनका कहना है कि इससे उनकी आस्था को ठेस पहुंची है.
Image
Caption
महाराष्ट्र में अहमदनगर के पास शिरडी साईंबाबा के प्रसाद पर भी एक बार बड़ा विवाद खड़ा हो चुका है. यह विवाद इतना बढ़ गया था कि प्रसाद के लिए बनाए गए 6,000 किलोग्राम लड्डू फेंकने पड़े थे.
Image
Caption
शिरडी साईंबाबा मंदिर की तरफ से दिए जाने वाले प्रसाद पर विवाद साल 2012 में उठा था. श्रद्धालुओं ने प्रसाद की क्वालिटी को बेकार बताते हुए इसमें मिलावट होने का शक जताया था, जिस पर विवाद हो गया था.
Image
Caption
शिरडी साईं बाबा मंदिर के प्रसाद पर भी तिरुपति बालाजी मंदिर की तरह ही घी की क्वालिटी को लेकर सवाल उठाए गए थे. उस समय भी घी की क्वालिटी को मिलावटी बताया गया था.
Image
Caption
शिरडी साईं बाबा के लड्डू की क्वालिटी को श्रद्धालुओं ने इतना खराब बताया था कि उसे खाते समय तेल जैसी बदबू आने के आरोप लगाए गए थे. इस कारण ही लड्डू के घी में मिलावट होने का शक जताया गया था.
Image
Caption
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शिरडी साईं बाबा के प्रसाद के लड्डू की क्वालिटी उस समय भक्तों ने इतनी खराब बताई थी कि उन्होंने लड्डू के कड़वा होने की भी शिकायत की थी.
Image
Caption
श्रद्धालुओं की तरफ से लगातार प्रसाद की क्वालिटी की शिकायत करने के बाद शुरू हुए विवाद को खत्म करने के लिए फूड एंड ड्रग सेफ्टी (FDA) की टीम ने शिरडी साईं बाबा मंदिर की रसोई में छापा मारकर लड्डुओं के सैंपल जमा किए थे.
Image
Caption
इस छापे के बाद मंदिर ट्रस्ट ने 6,796 किलोग्राम लड्डू प्रसाद में बांटने के बजाय फेंक दिए थे. इन लड्डुओं की क्वालिटी खराब मानी गई थी. इन लड्डुओं की कीमत उस समय 8.15 लाख रुपये थी, जो मौजूदा समय में करीब 20 लाख रुपये बैठेगी.
Short Title
तिरुपति बालाजी ही नहीं शिरडी साईं के प्रसाद पर भी मच चुका है बवाल, जानिए कब और क