Danube River: भारत में कई नदियां बहती हैं, लेकिन दुनिया में सबसे अधिक नदियां बांग्लादेश में बहती हैं. वहीं बता दें कि एक नदीं ऐसी भी है जो लगभग 10 देशों से होकर गुजरती है.
Slide Photos
Image
Caption
डेन्यूब नदी यूरोप की दूसरी सबसे लंबी नदी है. इसकी कुल लंबाई लगभग 2,850 किलोमीटर है. यह जर्मनी के काले वन के पहाड़ों से निकलकर काला सागर में मिलती है.
Image
Caption
यह नदी जर्मनी, ऑस्ट्रिया, स्लोवाकिया, हंगरी, क्रोएशिया, सर्बिया, बुल्गारिया, मोल्दोवा, यूक्रेन और रोमानिया समेत 10 देशों से होकर बहती है.
Image
Caption
डेन्यूब नदी यूरोप के व्यापार और वाणिज्य के लिए काफी महत्वपूर्ण जलमार्ग है. इसके किनारे कई बड़े शहर बसे हुए हैं, जो इसे आर्थिक दृष्टि से महत्वपूर्ण बनाते हैं.
Image
Caption
यह नदी कई प्रकार की मछलियों और अन्य जलचरों का घर है. डेन्यूब नदी का क्षेत्र जैव विविधता और प्राकृतिक संसाधनों के लिए काफी फेमस है. डेन्यूब नदी पर बने कई बड़े बांध जलविद्युत उत्पादन के लिए उपयोग किए जाते हैं, जिससे आसपास के क्षेत्रों को ऊर्जा की आपूर्ति होती है.
Image
Caption
डेन्यूब नदी यूरोपीय इतिहास और सभ्यता का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसके किनारे कई प्राचीन सभ्यताएं विकसित हुई हैं. हालांकि, जलवायु परिवर्तन के कारण इसके जल स्तर में परिवर्तन हो रहा है, जो पारिस्थितिक तंत्र पर असर डाल रहा है.