चीन के रीति रिवाज और वहां के लोगों की रोजमर्रा की आदतें पूरी दुनिया को अलग लग सकती हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको इस देश से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिनके बारे में सुनकर आप भी सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि क्या वाकई ऐसा भी संभव है?
Slide Photos
Image
Caption
चीन के कानून में इस तरह का प्रावधान है कि अगर आपकी आर्थिक स्थिति एकदम अच्छी है तो आप अपने बदले दूसरे को जेल भेज सकते हैं. यानी यहां अमीर लोग अपने बदले किसी और को भी जेल भेज सकते हैं. इसके बदले आपको उस व्यक्ति को कुछ मुआवजा देना पड़ेगा. साथ ही अगर कोई कैदी तकनीकी रूप से बेहतर है और जेल में रहकर उसने किसी चीज का निर्माण किया है तो वो उसे बेचकर अपनी सजा कम भी करवा सकता है.
Image
Caption
चीन में जब सैनिकों को ट्रेनिंग दी जाती है तो उनकी यूनिफॉर्म के कॉलर पर तेज धार वाली पिन लगाई जाती है ताकि वे अपनी गर्दन को हमेशा ऊपर और सीधा ही रखें. सैनिक अगर गलती से भी आराम करने या सोने की कोशिश करते हैं तो ये पिन उनकी गर्दन में चुभ जाती है. इस तरह वे सतर्क हो जाते हैं.
Image
Caption
सुनने में थोड़ा अटपटा जरूर लगेगा लेकिन चीन में किराए पर गर्लफ्रेंड मिलती है. यहां सिंगल लड़कों के लिए गर्लफ्रेंड बनाना बेहद आसान है. हालांकि रेंट पर गर्लफ्रेंड रखने की कुछ शर्तें भी होती हैं. इसके मुताबिक, गर्लफ्रेंड हायर करने वाला शख्स लड़की को छू नहीं सकता है. लड़की उस शख्स को इमोशनल सपोर्ट देती है और उसकी गर्लफ्रेंड की तरह व्यवहार भी करती है.
Image
Caption
चीन में चिड़िया के घोंसले से बनाए गए सूप की सबसे ज्यादा मांग है. इसे 'इटेबल बर्ड नेस्ट' सूप या 'स्विफ्टलेट' भी कहते हैं. इस सूप की कीमत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जिस घोंसले का इस्तेमाल इस सूप के लिए होता है वो करीब डेढ़ लाख रुपये प्रति किलो की दर से बिकता है.
Image
Caption
चीन में एक शख्स ने अपनी पत्नी पर सिर्फ इसलिए केस कर दिया क्योंकि वो बदसूरत थी. इतना ही नहीं, व्यक्ति ने केस जीत भी लिया. पति का दावा था कि पत्नी की बदसूरती के कारण उसके बच्चे भी बदसूरत हो गए. इसके अलावा शख्स ने बताया कि शादी से पहले उसकी पत्नी ने अपनी प्लास्टिक सर्जरी कराई थी.
Image
Caption
द न्यूयार्क टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, चीन में स्वादिष्ट भोजन के नाम पर हर साल 40 लाख बिल्लियां खाई जाती हैं. हालांकि पिछले कुछ वर्षों के दौरान पशु कल्याण से जुड़ी संस्थाएं इसके विरोध में समय-समय पर प्रदर्शन करती रही हैं.
Image
Caption
जी हां, चीन में शीप के पेनिस को भी खाया जाता है. इसे स्टिक पर मलाई या अचारी चाप की तरह तैयार करने के बाद गरमागरम परोसते हैं.
Short Title
खाने में भेड़ का पेनिस, अपने बदले दूसरों को जेल, हैरान कर देंगी चीन की ये अजीबोग