डीएनए हिंदी: पालतू कुत्तों के आतंक को देखते हुए गुरुग्राम में 11 कुत्तों की नस्लों को बैन कर दिया गया है. आए दिनों गुरुग्राम, नोएडा और गाजियाबाद में पालतू कुत्तों की तरफ से मचाए गए आतंक की घटनाएं सामने आती रहती हैं. गुरुग्राम और गाजियाबाद नगरपालिका निकायों ने कुत्तों की कई नस्लों पर प्रतिबंध लगा दिया है. नोएडा ने पालतू कुत्तों की तरफ से किसी भी अप्रिय घटना के मामले में 10,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है.
Slide Photos
Image
Caption
इस ब्रीड के कुत्तों को बीटी भी कहा जाता है. ये सबसे खतरनाक नस्लों में से एक हैं. इनका व्यवहार काफी खुस्सैल है. इनके खूंखार होने की वजह से इन्हें 30 देशों में बैन किया गया है. इन देशों में यूके, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देश शामिल हैं.
Image
Caption
नाम के लिहाज से ऐसा पता चलता है कि ये कुत्ते अर्जेंटिना में खास तौर पर पाए जाते हैं. इस ब्रीड के कुत्तों को काफी खतरनाक माना जाता है. इन्हें यूक्रेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड जैसे देशों में प्रतिबंध लगा दिया गया है. ये खास तौर पर ब्रीडिंग के लिए पाले जाते हैं. ये उत्तम दर्जे के शिकारी हैं और अपने आस-पास की रखवाली बेहतरीन ढंग से करते हैं इनके इलाकों में घुसना खतरे से खाली नहीं है.
Image
Caption
काफी हद तक क्यूट लगने वाले इन कुत्तों की ब्रीड अब आम हो गई हैं, लेकिन इनकी गिनती काफी गुस्सैल और खतरनाक कुत्तों में होती है. ये अपने मालिक के लिए तो वफादार होते हैं मगर अजनबियों के लिए काफी खतरनाक है.
Image
Caption
इस कुत्ते की नस्ल काफी गुस्सैल कुत्तों में से होती है. इनकी कदकाठी और उनका चेहरा इन्हें खरतनाक बना देता है. इन्हें पालतू बनाने के लिए इन्हें ट्रेनिंग दी जाती है. इसे शर्मीला भी माना जाता है लेकिन जब इन्हें गुस्सा आता है तो ये काफी खतरनाक हो जाते हैं.
Image
Caption
इन कुत्तों की नस्ल काफी खतरनाक होती है. ये ज्यादातर गुस्साए ही रहते हैं. इन्हें अन्य कुत्तों को देखकर काफी गुस्सा आता है, इन्हें अपने ही नस्ल के कुत्तों को देखकर काफी तकलीफ होती है और वे उनपर भी भौंकना शुरू कर देते हैं.
Image
Caption
इन्हें जिद्दी नस्ल का कुत्ता माना जाता है. इनका हमला काफी नुकसानदेह होता हैं. इनसे बचना बेहद मुश्किल हैं ऐसे कई केस सामने आएं हैं जहां इन कुत्तों ने लोगों की जान ले ली है.
Image
Caption
भेड़िए की तरह दिखने वाले इन कुत्तों की नस्ल को सबसे ज्यादा खतरनाक माना है. ये इंसानों और अन्य तरह के जीवों को देखने के बाद काफी आक्रामक हो जाते हैं.
Image
Caption
डॉग फाइटिंग के लिए मशहूर इन कुत्तों की नस्ल तो बेहद खतरनाक माना जाता है. ये अन्य जानवरों के लिए भी खतरनाक होते हैं.
Image
Caption
ये नस्ल अपनी एनर्जी के लिए जानी जाती है. अमेरिका में इसे चौथी सबसे खतरनाक ब्रीड माना जाता है.
Image
Caption
फिला ब्रासिलेरियो काफी काम करने वाले कुत्ता माना जाता है और गुस्से की वजह से इसे भी खतरनाक माना जाता है.
Image
Caption
वैसे तो ये ज्यादा खतरनाक नहीं होते हैं, लेकिन इनकी साइज की ज्यादा होती है, जिस वजह से कई बार ये इसका गलत फायदा उठाते हैं. आप इसे घर में रह सकते हैं, लेकिन इसकी आवश्यक ट्रेनिंग होना जरूरी है.