पाकिस्तान के कराची में एक चिड़ियाघर दुनियाभर में मशहूर हो रहा है. यहां रहने वाली एक हथिनी नूरजहां एक गड्ढे में गिरने के बाद से ही बीमार हो गई है. 17 साल की इस हथिनी के पैर, चिड़ियाघर में ही बने एक बाड़े में फंस गए थे. तालाब में गिरने के बाद से ही उसकी आवाज तक गुम हो गई है. सिर्फ आंखों से आंसू गिर रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
हाथी के गिरने के बाद रेस्क्यू टीम ने हाथी को दोबारा खड़ा करने की कोशिश की लेकिन हर बार कोशिश फेल होती गई. वह रेत के एक टीले के पास लेटी हुई है. हाथिनी तड़प रही है लेकिन उसे उठाने रेस्क्यू टीम के पसीने छूट रहे हैं.
Image
Caption
हथिनी एक पेड़ के पास लेटी हुई है, जिसे उठाना बेहद मुश्किल हो रहा है. हथिनी की सेहत लगातार खराब हो रही है. फोर पॉज नाम की एक एनिमल वेलफेयर संस्था ने कहा है कि हथिनी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उसे उठाने की कोशिश जारी है.
Image
Caption
हथिनी एक पेड़ के पास लेटी हुई है, जिसे उठाना बेहद मुश्किल हो रहा है. हथिनी की सेहत लगातार खराब हो रही है. फोर पॉज नाम की एक एनिमल वेलफेयर संस्था ने कहा है कि हथिनी की हालत बेहद नाजुक बनी हुई है. उसे उठाने की कोशिश जारी है.
Image
Caption
पशु विभाग का कहना है कि अगर नूरजहां उठी नहीं तो उसकी मौत भी हो सकती है. उसका बहुत देर तक जमीन पर पड़े रहना उसे और बीमार कर सकता है.
Image
Caption
फोर पॉज के एक मेंबर आमिर खलील ने बीते सप्ताह उसके इलाज के लिए अपनी यात्रा के दौरान कहा कि नूरजहां को अंदरुनी चोटें आई हैं. उसकी आंत डैमेज है. उसके पेट में खून जम गया है. आमिर खलील मिस्र से हथिनी का इलाज करने आए हैं.
Image
Caption
पूरी दुनिया के लोग नूरजहां हथिनी के ठीक होने की दुआ कर रहे हैं. भारत के लोग भी दुआ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि अब वह ठीक हो जाए नहीं तो उसकी जिंदगी खत्म हो सकती है.