Skip to main content

User account menu

  • Log in

Off Beat: 'ना उम्र की सीमा हो', 46 साल की महिला को 25 साल के लड़के से इश्क, फिर क्या हुआ

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. ट्रेंडिंग
Profile picture for user kuldeep.panwar@dnaindia.com
Submitted by kuldeep.panwar… on Fri, 01/06/2023 - 22:16

'ना उम्र की सीमा हो, ना जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, तो देखे केवल मन'. कहने के लिए ये एक बॉलीवुड गीत की चंद पंक्तियां हैं, लेकिन अमेरिका में एक लव कपल ने इसे सच साबित कर दिया है. यह लव कपल अनूठा इसलिए है, क्योंकि इसमें प्रेमिका 46 साल की है और प्रेमी उनसे 21 साल छोटा है. उम्र का यह अंतर भी दोनों के बीच बाधा नहीं बन पाया है और दोनों पिछले 9 महीने से एक-दूसरे को जमकर डेट कर रहे हैं. अब यह प्यार इस लेवल पर पहुंच गया है कि दोनों आपस में शादी करने की तैयारी में जुटे हैं. 

Slide Photos
Image
प्रेमिका है ब्यूटीशियन, प्रेमी कारपेंटर
Caption

यह लव कपल उम्र के मामले में ही अनूठा नहीं है बल्कि उनके कामकाज में भी बेहद अंतर है. महिला का नाम सारा प्रिंसेज है. अमेरिका के मिशीगन की रहने वाली 46 वर्षीय सारा पेशे से ब्यूटीशियन के तौर पर काम करती हैं. इसके उलट उनका प्रेमी ट्रेंटन अपशॉ एक कारपेंटर है और घरों में फर्नीचर मेंटिनेंस का काम करता है. द मिरर की खबर के मुताबिक, ट्रेंटन की उम्र 25 साल है. 

Image
दो बार हो चुका है महिला का तलाक
Caption

ट्रेंटन सारा का पहला प्यार नहीं है. दरअसल सारा तलाकशुदा महिला हैं और इससे पहले भी एक नहीं बल्कि दो बार शादी कर चुकी हैं. हालांकि दोनों ही बार उनकी अपने जीवनसाथी से नहीं निभी और उन्होंने दोनों बार अपने पति से तलाक ले लिया.

Image
ऑनलाइन चैटिंग में हुई थी ट्रेंटन-सारा की मुलाकात
Caption

द मिरर के मुताबिक, ट्रेंटन और सारा के बीच मुलाकात का कारण भी सोशल मीडिया ही बना था. करीब 9 महीने पहले दोनों एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर सर्फिंग कर रहे थे. इसी दौरान दोनों के बीच चैट पर बातें होने लगीं. दोनों को पहली ही बार में एक-दूसरे की बातें भा गईं. इसके बाद दोनों के बीच मुलाकात हुई और यह सिलसिला लगातार शुरू हो गया. धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और आखिरकार उन्होंने आपस में प्यार करने की बात मान ली. सारा और ट्रेंटन का कहना है कि अब हम कभी ना अलग होने वाली जोड़ी बन गए हैं. 

Image
पहली मुलाकात का अहसास बताया जादुई
Caption

द मिरर से बातचीत में सारा ने ट्रेंटन से अपनी पहली मुलाकात को जादुई अहसास बताया. उन्होंने कहा, ट्रेंटन को मैंने गले लगाया और अचानक मेरे दिल को उसकी मौजूदगी सुकून देने लगी. मैंने सुरक्षित महसूस किया. यह कुछ अलग और जादुई अहसास था. इससे पहले मैंने कभी ऐसा महसूस नहीं किया था. इसी से मुझे लगा कि हम एक-दूसरे के साथ रहने के लिए बने हैं.

Image
उम्र बस एक नंबर ही तो है
Caption

सारा ने कहा कि हमारे बीच आपसी उम्र के अंतर को लेकर कभी बात नहीं हुई है. हमारा मानना है कि उम्र बस एक नंबर ही तो है. हमने मिलने के कुछ ही दिन बाद लिव-इन में रहने का फैसला किया. हम हंसी-खुशी एक साथ जिंदगी बिता रहे हैं.

Image
सारा के 2 बच्चे भी हैं
Caption

सारा की पहली दो शादियों से उनके दो बच्चे हैं, जिनमें से एक की उम्र ट्रेंटन से महज कुछ ही साल कम है. सारा का बड़ा बच्चा 19 साल का है, जबकि दूसरा 10 साल का है. दोनों ही ट्रेंटन को बेहद पसंद करते हैं. उनके साथ घूमने भी जाते हैं और उन्हें अपने पिता की तरह ही सम्मान देते हैं.

Image
सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं फोटो
Caption

सारा और ट्रेंटन अपने रिलेशन को छिपा नहीं रहे हैं. वे पब्लिकली जमकर रोमांस करते हैं और अपने प्यारे फोटो सोशल मीडिया पर भी लगातार शेयर करते रहते हैं. सारा के इंस्टाग्राम हैंडल पर दोनों की रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो हैं.

Image
यूजर्स करते हैं ट्रोल पर नहीं है कोई परवाह
Caption

सारा और ट्रेंटन भले ही अपनी उम्र के अंतर को महज एक नंबर मानते हों, लेकिन लोग ऐसा नहीं सोचते. दोनों को बहुत बार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा चुका है, लेकिन सारा कहती हैं कि लोगों को सोच बदलनी चाहिए. हमें ट्रोल करने से कोई फर्क नहीं पड़ता. हम एक-दूसरे के साथ खुश हैं और जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. 

Short Title
46 साल की महिला को 25 साल के लड़के से इश्क, फिर क्या हुआ
Section Hindi
ट्रेंडिंग
Authors
कुलदीप पंवार
Tags Hindi
Trending Love Story
viral news
Trending News
trending news in hindi
Trending
Url Title
Love Story 25 year old man fel in love with 46 year old woman who divorced 2 times trolled
Embargo
Off
Page views
1
Created by
kuldeep.panwar@dnaindia.com
Updated by
kuldeep.panwar@dnaindia.com
Published by
kuldeep.panwar@dnaindia.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
Sarah Love Story
Date published
Fri, 01/06/2023 - 22:16
Date updated
Fri, 01/06/2023 - 22:16
Home Title

Off Beat: 'ना उम्र की सीमा हो', 46 साल की महिला को 25 साल के लड़के से इश्क, फिर क्या हुआ