पीपली लाइव (Peepli Live) फ़िल्म का एक गाना बढ़ती महंगाई के बीच अक्सर वायरल होता रहा है. सखी सैयां तो खूब ही कमात हैं महंगाई डायन खाए जात है. देश में नींबू की बढ़ी हुई महंगाई पर यही गाना एक बार फिर वायरल हो रहा है. पेट्रोल और डीजल से तीगुना महंगा इस देश में नींबू हो गया है. एक किलो नींबू के दाम में 3 लीटर पेट्रोल मिल जाएगा. कभी दहाई के आंकड़ों में सिमटे रहने वाले नींबू ने ऐसी ट्रिपल सेंचुरी मारी है कि आम आदमी क्लीन बोल्ड हो गया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में नींबू की कीमतें 350 रुपये प्रति केजी तक पहुंच गई हैं. एनसीआर (NCR) का हाल भी कुछ ऐसा ही है. लोग तरह तरह के मीम्स शेयर कर सोशल मीडिया पर चुटकी ले रहे हैं.
Slide Photos
Image
Caption
थ्री इडियट में राजू रस्तोगी की मां याद हैं. जब राजू रस्तोगी, रैंचो और फरहान को राजू की मां खाने पर बुलाती है तभी बढ़ती महंगाई पर एक सबक भी दे देती हैं. सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें राजू की मां कहती नजर आ रही हैं, 'बेटा नींबू तो कुछ दिनों में इत्ती-इत्ती थैलियों में सुनार की दुकान पर बिकेगा.'
Image
Caption
तांत्रिक भूत भगाने के लिए नींबू और मिर्च का इस्तेमाल करते हैं. सोशल मीडिया पर इसे जुड़ा एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें लोग कह रहे हैं कि अब भूतों की बल्ले-बल्ले हो गई है. लोग न नींबू खरीद पाएंगे न ही भूत भागेंगे. अब भूतों को कोई खतरा नहीं है.
Image
Caption
फिर हेराफेरी के बाबूराव के कई डायलॉग आपने सुने होंगे. इससे जुड़ा मीम वायरल हो रहा है जिसमें नींबू, सोना, एलपीजी और पेट्रोल को एक मंडली बताया गया है. बाबू राव बोल रहे हैं कि अरे काय रे मंडली. सोशल मीडिया पर यह भी वायरल हो रहा है. दरअसल असली फिल्म में बाबू राव उधार देने वालों को देखकर बोलते हैं अरे काय रे मंडली कल आना सबका हिसाब चुकता कर दूंगा.
Image
Caption
पेट्रोल और डीजल की कीमतें भी लगातार बढ़ रही हैं. सोशल मीडिया पर नींबू की मंहगाई की ओर से इसे जोड़ते हुए वेलकम फिल्म का एक मीम वायरल हो है. इशारा यह है कि पेट्रोल, नींबू से बोल रहा है कि अरे, आगे कहां जा रहे हो मुझसे.
Image
Caption
सोशल मीडिया पर मदकरी नायक नाम के एक शख्स ने नींबू के बागीचे से एक तस्वीर शेयर की है. तस्वीर को कैप्शन दिया है कि नींबू की कीमतों को देखते हुए मैं किसी मिलेनियर से कम नहीं हूं.
Image
Caption
सोशल मीडिया पर एक मीम वायरल हो रहा है जिसमें कुछ मिर्ची, नींबू से बात करना चाह रहे हैं लेकिन नींबू फुल टशन में है. नींबू मिर्च से बोलता है कि जाओ मैं बच्चों से बात नहीं करता.
Image
Caption
दिल्ली के कुछ हिस्सों में नींबू 350 रुपये तक मिल रहा है. गाजियाबाद के प्रताप बिहार में नींबू की कीमत 320 रुपये प्रति केजी है वहीं मोतीनगर में 240 रुपये प्रति केजी मिल रहा है.