घूमने का शौक तो हर किसी को होता है, लेकिन महंगाई की वजह से एक जगह घूमने जाओ और जेब खाली हो जाती है. लेकिन अगर आप कम बजट में विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो आप वियतनाम घूमने जा सकते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
घूमने जाने के लिए मोटा बजट चाहिए होता है. खासकर अगर आप विदेश घूमने का प्लान बना रहे हैं. लेकिन अगर आप कम पैसों में विदेश यात्रा करना चाहते हैं तो आप वियतनाम घूमने जा सकते हैं.
Image
Caption
वियतनाम में भारतीय रुपये का मूल्य बहुत ज्यादा है. एक भारतीय रुपया वियतनाम में 299 वियतनामी डोंग के बराबर होता है. मतलब यहां कम पैसों में फुल अमीरों वाली जिंदगी जी सकते हैं.
Image
Caption
हालोंग खाड़ी वियतनाम का सबसे प्रसिद्ध टूरिस्ट प्लेस है, जो लगभग 1,500 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है. यहां 1,969 चूना पत्थर के द्वीप हैं जो 500 मिलियन साल पुरानी इतिहास को दर्शाते हैं.
Image
Caption
गोल्डन ब्रिज वियतनाम के बा-ना हिल्स पर समुद्र तल से 3,280 फीट की ऊंचाई पर बना हुआ है. ये जगह भी वियनाम के मशहूर जहगों में से एक है. इस ब्रिज का रंग सोने जैसा गोल्डन है और इसका डिजाइन अनोखा है.
Image
Caption
प्राकृतिक सौंदर्य और संस्कृति देखने के लिए आप हनोई से 135 किमी दूर स्थित मै चाउ गांव जरूर जाएं. यहां आप शॉपिंग भी कर सकते हैं.
Image
Caption
अब वियतनाम पहुंचने के लिए वियतजेट एयर ने एक त्यौहारी सेल शुरू की है, जिसमें वह यात्रियों को सिर्फ 11 रुपये में वियतनाम पहुंचे का मौका दे रही है.
Image
Caption
यह ऑफ इको क्लास टिकट पर लागू होता है. आपको बता दें कि ये सुविधा केवल एक साइड की टिकट पर है, लेकिन आपको अलग से कोई टैक्स नहीं देना होगा. यह ऑफर केवल 31 दिसंबर 2025 तक ही है.