Rafale Fighter Jet Mileage: भारतीय वायुसेना के लिए फ्रांस से खरीदे गए राफेल फाइटर जेट्स ने पाकिस्तानी वायुसेना के छक्के छुड़ा दिए हैं. यह फाइटर जेट इस समय मौजूद सबसे एडवांस जेट्स में से एक है. क्या आप इसके बारे में सबकुछ जानते हैं? चलिए हम आपको बताते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
भारतीय वायुसेना (Indian AIr Force) ने फ्रांस से खरीदे 4.5 जनरेशन के एडवांस फाइटर जेट राफेल (Rafale) की मदद से पाकिस्तान के छक्के छुड़ा रखे हैं. खासकर 7 मई को बिना पाकिस्तानी सीमा में घुसे करीब 200 किलोमीटर दूर तक टैरर लॉन्चपैड्स पर इसकी बियॉन्ड विजुअल रेंज मिसाइल (BVR Missile), फ्रांस में बनी MBDA Scalp Missile और स्वदेशी Gandiva Missile से सटीक एयर स्ट्राइक की गई है.
Image
Caption
भारतीय वायुसेना के कई दशक पुराने हो चुके फाइटर जेट्स की जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने फ्रांसीसी कंपनी दसॉल्ट से राफेल जेट खरीदे हैं. भारत ने 36 राफेल जेट खरीदने की डील की थी, जिसका पहला फाइटर जेट भारत को साल 2020 में मिला था. इसका कटिंग-एज एवियॉनिक्स, रडार सिस्टम और हथियार, सबकुछ मिलाकर राफेल को सबसे अजेय फाइटर जेट बना देते हैं.
Image
Caption
राफेल का मतलब फ्रांसीसी भाषा में 'हवा का झोंका' है, जो इसकी स्पीड को देखते हुए सही साबित होता है. राफेल में दो M88-2 इंजन लगे हुए हैं, जिनमें से हर एक 16,850 पाउंड पॉवर थ्रस्ट जनरेट करता है. इसके चलते यह फाइटर जेट अधिकतम Mach 1.8 यानी करीब 2,222 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड से उड़ान भर सकता है.
Image
Caption
करीब 24.5 टन वजन लेकर उड़ान भरने की क्षमता रखने वाले राफेल फाइटर जेट की एक्सटर्नल लोड कैपेसिटी करीब 9.5 टन है. इस फाइटर जेट का खाली रहते समय वजन करीब 10 टन होता है. करीब 50,000 फीट की ऊंचाई तक उड़ान भरने में सक्षम राफेल की कुछ अन्य खासियत निम्न हैं-
टॉप स्पीड: 2,222 किमी/घंटा
उड़ान भरने की क्षमता: 3,700 किलोमीटर
लैंडिंग ग्राउंड रन: 450 मीटर
पंखों की चौड़ाई: 10.9 मीटर
लंबाई: 15.3 मीटर
ऊंचाई: 5.3 मीटर
Image
Caption
राफेल फाइटर जेट में उड़ान भरने से पहले कुल 11.4 टन ईंधन भरा जा सकता है. इसमें इंटरनल टैंक और एक्सटर्नल ड्रॉप टैंक की कैपेसिटी शामिल है. इसमें 3 ड्रॉप टैंक लगाए जा सकते हैं, जिन्हें किसी भी इमरजेंसी कंडीशन में गिराकर विमान से अलग किया जा सकता है. इस तेल में यह फाइटर जेट एक बार में 3,700 किलोमीटर तक उड़ान भर सकते हैं.
Image
Caption
किसी भी फाइटर जेट की माइलेज कितनी है? यह बात कार-बस की तरह प्रति लीटर के हिसाब से तय नहीं होती है बल्कि प्रति घंटा कितना तेल खर्च हो रहा है, उससे माइलेज तय की जाती है. राफेल फाइटर जेट की माइलेज अलग-अलग तरह की कंडीशन में अलग-अलग है. क्रूजिंग कंडीशन में उड़ान भरते समय राफेल हर घंटे करीब 2,500 लीटर तेल खर्च करता है, जबकि युद्धाभ्यास या आफ्टरबर्नर के इस्तेमाल से इसकी तेल की खपत 9,000 लीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है.
Image
Caption
फ्रांस की दसॉल्ट एविएशन (Dassault Aviation) कंपनी द्वारा बनाए गए राफेल फाइटर जेट ने दुनिया में कई जगह अपनी कॉम्बेट कैपेबिल्टी साबित की है. इसका जलवा इराक, सीरिया, अफगानिस्तान, माली और लीबिया में दिख चुका है. इसे 'Omnirole' एयरक्राफ्ट कहा जाता है, जो एक सिंगल सॉर्टी में मल्टीपल मिशन को अंजाम दे सकता है. इसकी यही खासियत इसे खतरनाक बनाती है.
Short Title
राफेल का माइलेज क्या है, उड़ान में हर घंटे कितना तेल खाता है ये फाइटर जेट?
India-Pakistan Conflict How Much Rafale Fighter jet Mileage how much Fuel Rafale Jet Burn Per Hour kitna hai indian air force ke rafale fighte jet ka mileage