इतना ही नहीं, अगर इन्हें शरीर से अलग भी कर दिया जाए तब भी मानव शरीर आसानी से काम करता रहेगा. इन्हें अवशेषी अंग कहते हैं. आइए जानते हैं इनके बारे में-
Slide Photos
Image
Caption
गॉलब्लैडर यानी पित्ताशय की हमारे डायजेशन सिस्टम में प्रमुख भूमिका होती है. पित्त शरीर के पाचन तंत्र को नियंत्रित रखता है लेकिन कई बार इसमें पथरी की समस्या हो जाती है. समस्या बढ़ने पर डॉक्टर शरीर से गॉलब्लैडर निकाल देते हैं जिसके बाद भी लोग नॉर्मल लाइफ जीते हैं.
Image
Caption
यह अंग छोटी और बड़ी आंत के बीच में होता है. कई बार पेट में संक्रमण या सूजन आने पर चिकित्सक सर्जरी कर इसे निकालने की सलाह देते हैं. जॉन होपकिंस मेडिसिन के मुताबिक, अपेंडिक्स में गुड बैक्टीरिया होते हैं जो इंफेक्शन से लड़ने में इम्यून सिस्टम की मदद करते हैं. हालांकि डॉक्टर का मानना है कि शरीर में ऐसे और भी कई अंग हैं जो इंफेक्शन से लड़ने के लिए लिम्फैटिक टिशू बनाते हैं.
Image
Caption
रीढ़ की हड्डी के सबसे निचले हिस्से को टेल बोन कहते हैं. जीव विज्ञानी मानते हैं कि पुरातन काल में यह पेड़ पर चढ़ते समय संतुलन बनाने के काम आती थी. जैविक विकास के बाद मानव शरीर में इसका कोई काम नहीं है.
Image
Caption
मानव शरीर में अकल दाढ़ का भी अब कोई उपयोग नहीं है. ऐसा माना जाता है कि पुरातन काल में बिना पका भोजन चबाने के लिए इसकी जरूरत रही होगी लेकिन वर्तमान समय में नरम और पका हुआ भोजन चबाने में इसका कोई काम नहीं है.
Image
Caption
गालों के अंदरुनी हिस्से को टॉन्सिल कहते हैं. ये अकल दाढ़ के पास होता है. कई बार संक्रमण होने की वजह से इनमें सूजन आ जाती हैं और तेज दर्द होता है. ऐसे में डॉक्टर इन्हें हटवाने की सलाह देते हैं.
(यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.)
Short Title
Human Body में किसी काम के नहीं हैं ये अंग, इनके बिना भी जिंदा रह सकता है इंसान!