गुजरात और महाराष्ट्र में जहां आसमानी कहर के चलते अब तक 150 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं, वहीं मध्य प्रदेश में भी बाढ़ (Rain in MP) जैसे हालात हैं. बात अगर उत्तराखंड की करें तो यहां मूसलाधार बारिश के चलते जगह-जगह भूस्खलन हो रहा है. इसके अलावा आइए जानते हैं कि हिमाचल प्रदेश, असम, ओडिशा, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में मौसम का क्या हाल है-
Slide Photos
Image
Caption
महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते हाहाकार मचा हुआ है. यहां की साउंर तहसील के नंदा गोमुख में पानी के तेज बहाव के कारण एक कार के बह जाने से 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं, तीन लोगों के लापता होने की खबर है. सभी यात्री मध्यप्रदेश के बताए जा रहे हैं. घटना को लेकर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस का कहना है कि प्रशासन की ओर से लापता लोगों को ढूंढने की कोशिश जारी है.
Image
Caption
गुजरात में भी भारी बारिश के चलते बीते 24 घंटे में अलग-अलग जिलों से 14 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इसके साथ ही राज्य में बीते 1 जून से लेकर अब तक बिजली गिरने, डूबने और दीवार गिरने जैसी घटनाओं में 70 से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं. आलम यह है कि गांवों का संपर्क टूट गया है. हालांकि, बचाव कार्य के लिए हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. एनडीआरएफ के जवान भी लगातार राहत के प्रयास में लगे हुए हैं.
Image
Caption
हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के चलते लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. यहां मनाली बस स्टैंड पर अचानक बाढ़ की स्थिति बनने से कई बसें क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि, किसी के जान-माल के नुकसान की खबर नही है.
Image
Caption
कर्नाटक में भी बारिश का कहर जारी है. यहां बीते मंगलवार हुई तेज बारिश के कारण उत्तर कन्नड़ जिले के मरकवाड़ा गांव में दीवार ढहने से एक महिला और उनकी बेटी की मौत हो गई. इसके अलावा दक्षिण कन्नड़ जिले से भी 2 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई का कहना है, लोगों की सुरक्षा के लिए राहत कार्य जारी हैं. उत्तरी कर्नाटक में कृष्णा नदी और दक्षिणी कर्नाटक में कावेरी नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है. लोगों की सुरक्षा में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी.
Image
Caption
आंध्र प्रदेश की गोदावरी नदी में आए उफान के चलते बाढ़ आ गई है. रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर लगभग 10,000 ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है.
Image
Caption
बात अगर असम की करें तो यहां भी लोगों को राहत मिलती नजर नहीं आ रही है. राज्य में इस साल बाढ़ और भूस्खलन से करीब 90 लाख लोग प्रभावित हुए हैं. इसके साथ ही अब तक 192 लोगों की मौत हो चुकी है. यहां महज बीते महीने के पहले दो हफ्तों में ही 528.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है.
Image
Caption
ओडिशा में लगातार हो रही तेज बारिश के चलते हालात बिगड़ते नजर आ रहे हैं. यहां गंजम जिले के बेहरामपुर में आदिवासी छात्र अपने स्कूल तक पहुंचने के लिए रस्सी के सहारे नदी पार करने को मजबूर हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में सामान्य से 81 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है. इसके अलावा मौसम विभाग की मानें तो अगले 5 दिनों तक भी यहां भारी बारिश के आसार हैं.
Short Title
Gujarat-Maharashtra समेत इन राज्यों में आसमानी आफत का कहर जारी, उफान पर नदियां