अरुण और बुलबुल की उम्र में 28 साल का फर्क है. यही उम्र का फासला इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है. अरुण लाल और उनकी गर्लफ्रेंड बुलबुल 2 मई को विवाह बंधन में बंधे.
Slide Photos
Image
Caption
भारत के पूर्व ओपनर अरुण लाल ने 66 साल की उम्र में बुलबुल साहा से दूसरी शादी की है. दोनों एक-दूसरे को लंबे समय से जानते हैं. अरुण और बुलबुल ने एक महीने पहले ही सगाई की थी. दोनों काफी समय से रिलेशनशिप में थे.
Image
Caption
अरुण लाल ने इससे पहले रीना से शादी की थी. रीना ने उन्हें दूसरी शादी के लिए रजामंदी देदी थी इसके बाद इन दोंनों ने शादी की. रीना लंबे समय से बीमार हैं. वे पति की दूसरी शादी से काफी खुश हैं.
Image
Caption
अरुण लाल और बुलबुल साहा की शादी के बाद की तस्वीरें सोशल माडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. अरुण लाल ने कोलकाता के एक होटल में शादी की. शादी के बाद की एक फोटो काफी वायरल हो रही है. इसमें अरुण लाल, बुलबुल साहा को Kiss करते दिख रहे हैं.
Image
Caption
अरुण लाल का जन्म 1955 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुआ. अरुण ने कमेंट्री में भी हाथ आजमाया था लेकिन साल 2016 में उन्हें कैंसर हो गया. इसके बाद उन्होंने कमेंट्री छोड़ दी. अरुण बंगाल क्रिकेट टीम के कोच भी रह चुके हैं.
Image
Caption
अरुण लाल ने साल 1982 से 1989 के बीच भारत के लिए कुल 16 टेस्ट और 13 वनडे मैच खेले. इस दौरान उनके बल्ले से टेस्ट में 729 और वनडे में 122 रन निकले. टेस्ट में उनके बल्ले से छह अर्धशतक और वनडे एक अर्धशतक आया.