डीएनए हिंदीः इंटरनेट की दुनिया से आए दिन तमाम तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ बेहद मजेदार तो कुछ इतने हैरान कर देने वाले होते हैं जिन्हें देख किसी का भी सिर चकरा जाए. इन दिनों एक ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो एक कीड़े का है जिसे देखने के बाद लोग डर से सहमें हुए हैं. यकीन मानिए, सोशल मीडिया पर वायरल इस कीड़े को देखकर एक पल के लिए तो भी दंग रह जाएंगे. 

कीड़ा इतना डरावना है कि लोगों ने इसकी तुलना 'जॉम्बी' से कर डाली है. कीड़े का शरीर पूरी तरह से खोखला हो चुका है लेकिन फिर भी उसे चलते हुए देखा जा रहा है. 

यहां देखें वीडियो-

 

 

है ना खतरनाक? आप देख सकते हैं कि कीड़ा ना तो जीवित है और ना ही मरा हुआ है. वीडियो में नजर आ रहे इस जीव को Zombie Cicadas कहा जाता है. इस तरह के जीव के शरीर से कुछ अंग गायब होते हैं लेकिन इसके बावजूद वो जिंदा रह सकते हैं. आपने कई हॉलीवुड फिल्मों में देखा होगा कि जॉम्बी बनने के बाद मरा हुआ इंसान भी जिंदा रहकर दूसरे इंसानों को काटकर उनमें जॉम्बी वायरस फैलाता है. कुछ ऐसा ही इस कीड़े के साथ हुआ है. दरअसल, उसके अंगों को घातक परजीवी ने खा लिया है और वो अब उसके दिमाग को कंट्रोल कर रहा है.

यह भी पढ़ें- Twitter पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम है? इन मजेदार सवालों के जवाब शायद ही जानते होंगे आप 

हैरान कर देने वाले इस वीडियो को @Rainmaker1973 नाम के यूजर द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने कैफ्शन में लिखा है, 'ये एक जॉम्बी बग है जो न तो जीवित है और न ही मृत. बड़ी संख्या में घातक परजीवी, कीड़े के दिमाग को कंट्रोल कर रहे होते हैं जो बीजाणु फैलाकर ज्यादा से ज्यादा कीड़ों को संक्रमित कर उन्हें इसी तरह से जिंदा रखते हैं.'

इधर, 13 सेकंड की इस क्लिप को अब तक 10 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. अजीबोगरीब कीड़े को देखने के बाद जहां कुछ लोग हैरान हैं तो वहीं कई डर भी गए हैं. यूजर्स का कहना है कि उन्होंने आज से पहले इस तरह के जीव को कभी नहीं देखा है. 

यह भी पढ़ें- Ghulam Nabi Azad के इस्तीफे को लेकर सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बरसात, यूजर्स बोले- 'गुलाम हो गए आजाद'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
zombie bug video went viral on Social Media it will blow your mind
Short Title
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'Zombie कीड़ा', भयानक वीडियो देख डर से सहमें यूजर्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Photo credit- social Media
Date updated
Date published
Home Title

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ 'Zombie कीड़ा', भयानक वीडियो देख डर से सहमें यूजर्स