फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो ने अपनी 15 मिनट में फूड डिलीवरी वाली सर्विस को कथित तौर पर चुपचाप तरीके से बंद कर दिया है. जोमैटो ने 15 मिनट में फूड डिलिवरी वाली सर्विस ‘क्विक’ सर्विस को 4 महीने पहले ही चालू किया था. अब इस सर्विस को एप से भी हटा दिया गया है. इस सर्विस के बंद हो जाने का असर उन लोगों पर होगा जल्द-जल्द खाना ऑर्डर करते थे. रिपोर्ट के अनुसार, ‘क्विक’ सर्विस जोमैटो एवरीडे का हिस्‍सा थी. इसे बंगलूरू, गुरुग्राम, हैदराबाद और मुंबई जैसे शहरों में लाया गया था. लेकिन अब ये सुविधा इन शहरों में उपलब्ध नहीं है. 

इंस्टेंट डिलीवरी भी हुआ था फेल 
ऐसा पहली बार नहीं है कि कंपनी ने 2022 में इंस्टेंट डिलिवरी की सुविधा भी चालू की थी लेकिन उसका भी कुछ खास असर नहीं रहा. इंस्टेंट डिलिवरी को भी उतनी कामयाबी नहीं मिली थी. इस सर्विस का मकसद बंगलूरू और दिल्‍ली-एनसीआर के इलाकों में 10 मिनट में डिलिवरी देना था. लेकिन ये भी फेल रही और जनवरी 2023 में इसे पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. उसके बाद जोमैटो एवरीडे को लाया गया, लेकिन ऐप में अब यह सुविधा भी कथित तौर पर मौजूद नहीं है.

यह भी पढ़ें- इस स्कूल में एकसाथ पढ़ती थीं अनुष्का शर्मा और साक्षी धोनी, तस्वीरें देख याद आ जाएगा बचपन

कंपनी कर दी सुविधा बंद
माना जा रहा है कि कंपनी ने ये सुविधा बंद कर दी है. अभी तक न तो इसकी वजह सामने आई है न ही जोमेटो की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि की गई है, लेकिन ब्लिंकिट इस मामले में सफल रहा हैं. जोमेटो ने कुछ साल पहले ग्रोफर्स को खरीदकर उसे ब्लिंकिट नाम दिया और यह प्‍लेटफॉर्म 10 मिनट में लोगों को ग्रॉसरी डिलिवरी का वादा करता है. ब्‍लिंकिट सर्विस जोमैटो की सफल रही है और कई शहरों में इसका विस्‍तार हुआ है. कुछ समय पहले  मनीकंट्रोल से बातचीत में दीपेंदर गोयल ने कहा था कि रेस्टोरेंट पार्टनर्स को ढूंढना मुश्किल होने के कारण फास्ट डिलीवरी को बढ़ाना मुश्किल है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
zomato quietly ends food delivery it started 4 months back Blinkit
Short Title
Zomato के बस की न है! 15 मिनट में फूड डिलीवरी वाली स्कीम चुपचाप कर दी बंद, ऐप से
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Zomato
Caption

Zomato

Date updated
Date published
Home Title

Zomato के बस की न है! 15 मिनट में फूड डिलीवरी वाली स्कीम चुपचाप कर दी बंद, ऐप से हटी सर्विस?

Word Count
354
Author Type
Author