डीएनए हिंदी: इंदौर की सड़कों पर सुपर बाइक से जोमैटो की डिलीवरी गर्ल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है. वीडियो शेयर करते हुए लोग कई तरह के सवाल करने लगे. इस बीच जोमैटो के CEO दीपिंदर गोयल ने जवाब दिया. उन्होंने उन ख़बरों का खंडन किया, जिसमें दावा किया जा रहा था कि उनके फूड डिलीवरी स्टार्टअप ने प्रमोशनल स्टंट के तौर पर इंदौर के आसपास बाइक चलाने के लिए एक लड़की को हायर किया है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक लड़की ने शॉर्ट्स पहन रखे हैं और बाइक चला रहा है लेकिन उसने पीठ पर उसने फ़ूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो (Zomato) का बैग रखा हुआ है. उसे देखकर सोशल मीडिया में ये चर्चा चलने लगी कि आखिर जोमैटो ने इतनी सुन्दर डिलीवरी गर्ल को क्यों हायर किया. जिस इलाके से वह बाइक लेकर गुजरती है, लोगों की नजरें सिर्फ उस पर आकर थम जाती है. वह एक ट्रैफिक प्वाइंट पर रुकती है, जहां हर कोई उसे देखने लगते हैं और उससे कुछ पूछने लगते हैं.
ये भी पढ़ें: यात्री ने टू व्हीलर को डिवाइडर पर चढ़ाने की कोशिश की, मुंबई पुलिस ने सिखाया सबक
वायरल हुआ लड़की का वीडियो
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर राजीव मेहता नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को अपने वॉल पर शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि इंदौर के जौमेटो के मार्केटिंग हेड का ये आइडिया था. उन्होंने सुबह एक घंटे और शाम के एक घंटे जोमैटो की खाली बैग के साथ गाड़ी चलाने के लिए एक मॉडल को हायर किया है. जिसके बाद यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वीडियो पर लोग कई तरह के रिएक्शन देने लगे. ज्यादातर लोगों ने इस वीडियो पर कई तरह के सवाल करने शुरु कर दिए.
Indore #Zomato marketing head had this idea. He hired a model to drive around with an empty zomato bag for one hour in the morning and one hour in the evening. @zomato is on a roll... 😁😁 pic.twitter.com/kuwVpNzewu
— Rajiv Mehta (@rajivmehta19) October 16, 2023
CEO दीपिंदर गोयल ने कही यह बात
CEO दीपिंदर गोयल ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद जवाब दिया. उन्होंने कहा कि कंपनी का मॉडल से कोई लेना-देना नहीं है. उनके पास इंदौर में कोई मार्केटिंग हेड भी नहीं है. इसके साथ उन्होंने कहा कि जोमैटो बिना हेलमेट बाइक राइड को सपोर्ट नहीं करता. गोयल ने आगे लिखा कि ऐसा लगता है कि कोई हमारे ब्रांड पर "फ्री-राइडिंग" कर रहा है. महिलाओं के फूड डिलीवरी करने में कुछ भी गलत नहीं है. हमारे पास सैकड़ों महिलाएं हैं जो अपने परिवार के लिए आजीविका कमाने के लिए प्रतिदिन फूड डिलीवरी करती हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
देश और दुनिया की ख़बर, ख़बर के पीछे का सच, सभी जानकारी लीजिए अपने वॉट्सऐप पर- DNA को फॉलो कीजिए
- Log in to post comments
स्पोर्ट्स बाइक, हीरोइन लुक, जोमैटो डिलीवरी गर्ल की वीडियो ने मचाई सनसनी, CEO ने कही ये बात