Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो के कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर वायरल होते देखे होंगे. मेट्रो में हाथापाई तो कभी अजीबोगरीब हरकतें करते लोग इंटरनेट पर अक्सर वायरल हो जाते हैं. अब दिल्ली मेट्रो से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जहां एक यूट्यूबर ने मेट्रो के अंदर रंगे हाथों एक जेबकतरे को पकड़ा है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जो कि यूट्यूबर बताया जा रहा है, Delhi Metro में सफर कर रहा था, सफर के दौरान वह एक जेबकतरे को रंगे हाथों पकड़ लेता है, जो वहां मौजूद यात्रियों की जेब काटने कोशिश कर रहा था. ये सब देख वहां भारी भीड़ जमा हो जाती है. चोर को पकड़ने के बाद यूट्यूबर अपने फोन पर वीडियो बनाना शुरू कर देता है.
वीडियो बनाते हुए वह चोर से पूछता है कि 'क्या कर रहा था?'इसका जवाब देते हुए चोर कहता है कि 'मैं अपना फोन खोज रहा था'. इसके बाद वह चोर को जोरदार थप्पड़ जड़ता है और चिल्लाकर कहता है कि 'मम्मी मैंने चोर को पकड़ लिया'. ये सब देख मेट्रो में मौजूद लोग जोर से हंसना शुरू कर देते हैं.
Mobile Thief Got Caught by Kaleshi Vlogger inside Delhi Metro
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) May 14, 2024
pic.twitter.com/IuJcCjo4cK
यह भी पढ़ें: फ्री में धनिया देने की बात कहकर Blinkit ने महिलाओं के सामने अपना कलेजा निकाल दिया है!
इस वायरल वीडियो को @gharkekalesh नाम के एक्स यूजर ने शेयर किया है और अब तक 4.5 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देख लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे है. एक यूजर ने लिखा कि'कंटेंट के लिए Delhi Metro सबसे अच्छी जगह है'. वहीं दूसरे ने लिखा कि 'कॉमेडी चल रही है..'
Dehli metro is best place to find content for all vloggers😂
— Mirthful Moments (@moment_mirthful) May 14, 2024
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूट्यूबर ने Delhi Metro में जेबकतरे को पकड़ा और चिल्लाया...'मम्मी मैंने चोर पकड़ लिया'-Video