डीएनए हिंदी: देश की सबसे कम उम्र की मेयर आर्या राजेंद्रन ने 4 सितंबर को यहां एकेजी सेंटर हॉल में एक सादे समारोह में केरल के सबसे युवा विधायक और माकपा के युवा नेता सचिन देव से शादी कर ली. समारोह में केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन अपने परिवार के साथ शामिल हुए. शादी एक सादा समारोह था जिसमें सचिन देव ने आर्या राजेंद्रन को सुबह 11 बजे लाल माला पहनाई. राजेंद्रन और देव दोनों ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि वो कोई उपहार नहीं लेंगे और अगर कोई गिफ्ट देना चाहता है तो वे मुख्यमंत्री राहत कोष में दान दे सकते हैं या फिर राज्य के कुछ अनाथालयों को दान दें.

यह भी पढ़ें: OMG! इतने पसंद थे पकौड़े कि बच्चे का नाम ही रख दिया पकौड़ा

शादी में किसी तरह का कोई दिखावा या शोरशराबा नहीं था और इसे एक छोटे से समारोह के रूप में आयोजित किया गया. हालांकि, राज्य के लगभग सभी वरिष्ठ माकपा नेता अपने परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल हुए. राज्य के मंत्रियों, विधायकों, विपक्षी पार्टी के नेताओं और तिरुवनंतपुरम निगम पार्षद भी शादी में शामिल हुए. दोनों की सगाई 6 मार्च को इसी जगह एकेजी सेंटर हॉल में हुई थी. सचिन देव स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के राज्य सचिव और केरल के सबसे कम उम्र के विधायक हैं जो कोझीकोड जिले के बालूसेरी के रहने वाले हैं. आर्या राजेंद्रन 21 साल की उम्र में तिरुवनंतपुरम निगम की मेयर बनीं. वो देश की सबसे कम उम्र की मेयर हैं. आर्या राजेंद्रन और सचिन देव दोनों ने सीपीआई-एम के संगठन एसएफआई और बालसंगोम में एक साथ काम किया था और दोस्त थे.

यह भी पढ़ें: Most Dangerous Dogs: ये हैं दुनिया के सबसे गुस्सैल कुत्ते, चीर- फाड़ में नहीं लेते टाइम

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
youngest mayor Arya Rajendran married youngest MLA Sachin Dev
Short Title
Kerala: सबसे कम उम्र की मेयर ने सबसे कम उम्र के विधायक से की शादी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Arya Rajendran Sachin Dev
Date updated
Date published
Home Title

Kerala: सबसे कम उम्र की मेयर ने सबसे कम उम्र के विधायक से की शादी