Viral News: आजकल स्मार्टफोन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल हर किसी के लिए सामान्य हो चुका है. जहां एक ओर हंसी-खुशी के वीडियो वायरल होते हैं. वहीं कभी-कभी ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं, जो लोगों की खतरनाक बेवकूफियों को दिखाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें एक शख्स अपनी जान को जोखिम में डालते हुए रेलवे ट्रैक पर लेट जाता है.
वीडियो बनाने के लिए जान डाला जोखिम में
वायरल वीडियो में एक युवक रेलवे पटरी के बीच में लेटा हुआ दिखाई देता है. कुछ ही सेकंड बाद तेज रफ्तार से एक ट्रेन गुजरती है और वह युवक अपनी जान को जोखिम में डालते हुए ट्रैक पर लेटा जाता है. ट्रेन के गुजरने के बाद, उसका दोस्त उसे उठने के लिए कहता है और वह खुशी-खुशी उठता है, जैसे उसने कोई बड़ी बहादुरी का काम किया हो. यह सब केवल वीडियो बनाने के लिए किया गया था, जिससे उसकी जान भी खतरे में पड़ गई थी.
Clown's on Railway Track🤡
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 3, 2024
pic.twitter.com/WHLzW6M8F8
ये भी पढ़ें- UP News: एक विवाह ऐसा भी! शादी के बाद दुल्हन के परिवार ने बंधक बनाया दूल्हा
लोगों ने दी प्रतिक्रिया
यह वीडियो एक्स प्लेटफॉर्म पर @gharkekalesh नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. कैप्शन में लिखा है, रेलवे ट्रैक पर जोकर. अभी तक इस वीडियो पर 10,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इस वीडियो पर लोगों के अलग-अलग प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ऐसे लोगों को जेल में डाल देना चाहिए, जबकि एक और यूजर ने लिखा, शायद कुछ ज्यादा ही पी लिया होगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
पटरी पर लेट गया युवक फिर ऊपर से गुजरी ट्रेन, देखें दिल दहला देने वाला Video