रील बनाने के लिए आजकल लोग जोखिम उठा लेते हैं तो कहीं कुछ अनोखी हरतक करते हुए दिखाई देते हैं. कई बार रील के चक्कर में लोग अपनी जान भी गवां देते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसने सभी को हैरान करके रख दिया है. माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर एक लड़की ने जो हरकत की उससे यूजर्स गुस्से में नजर आ रहे हैं.
लड़की ने पेट्रोल से धोया हाथ
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की पेट्रोल पंप पर पेट्रोल से हाथ धो रही है. जिसे देखकर इंटरनेट यूजर्स काफी गुस्सा कर रहे हैं साथ ही इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे रील बनाने के चक्कर में लड़की अपनी जान से खिलवाड़ कर रही है. यूजर्स ने इस वीडियो पर काफी गुस्सा जताया है साथ ही इसपर कड़ी कार्रवाई की मांग की है. दरअसल, यह एक बेहद ही खतरनाक स्टंट है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है साथ ही पेट्रोल पंप पर मोबाइल फोन चलाना तक मना होता है, क्योंकि उसकी रेडिएशन से भी आग लगने का खतरा होता है.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) November 9, 2024
ये भी पढ़ें-Maharashtra Crime News: लापता पत्नी का बेड के अंदर मिला शव, 2 दिन तक उसी पर सोता रहा पति, लाश देख उड़े होश
इसके अलावा पेट्रोल पंप पर काम करने वाला कर्मचारी भी सुरक्षा नियमों को नजरअंदाज करके ऐसा काम कर रहा है. उन्हें साफ मना किया जाता है कि किसी भी ग्राहक को बोतल या किसी अन्य कंटेनर में तेल न बेचें. लेकिन इस क्लिप में पेट्रोल टंकी पर मौजूद शख्स सरेआम युवती को रील बनाने के लिए हाथ में पेट्रोल दे देता है. यूजर्स रील बनाने वाली लड़की के साथ-साथ उस पेट्रोल पंप वाले पर भी एक्शन लेने की बात करते नजर आ रहे हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Viral: रील बनाने कि लिए दीदी ने पेट्रोल पंप पर की खतरनाक हरकत, Video देख बौखलाए लोग