दुनिया की सबसे लंबी महिला रुमेसा गेलगी (Rumeysa Geligo) और दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला ज्योति आमगे (Jyoti Amge) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों महिलाएं एक साथ नजर आ रही है. दोनों महिलाएं एक दूसरे से पहली बार मिल रही है. जब ये दोनों महिलाएं पहली बार एक दूसरे से मिली तो बस निहारती ही रह गई.
लंदन में हुई मुलाकात
दरअसल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) डे 2024 मनाने के लिए लंदन के प्रतिष्ठित सेवॉय होटल में इन दोनों महिलाओं की मुलाकात हुई है. इस मुलाकात के दौरान दोनों ने एक साथ चाय भी पी और खूब बातें भी की है. इन दोनों महिलाओं की इस मुलाकात का वीडियो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
ये भी पढ़ें- अनार जूस के पैसे लेकर पिला रहा था पानी, Viral Video में देखें कैसे खुली पोल
कितनी है दोनों की हाइट
बता दें कि दुनिया की सबसे लंबी महिला 27 वर्षीय वेब डेवलपर रुमेसा की लंबाई 7 फीट 1 इंच है. दूसरी तरफ 30 वर्षीय भारतीय अभिनेता ज्योति आमगे की लंबाई 2 फीट 1 इंच है. दुनिया की सबसे लंबी महिला रुमेसा गेलगी (Rumeysa Geligo) और दुनिया की सबसे छोटे कद की महिलाओं की इस मुलाकात वीडियो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जब एक साथ नजर आईं दुनिया की सबसे लंबी और सबसे छोटी कद की महिला, Viral Video में दिखा ऐसा नजारा