डीएनए हिंदी: सोशल मीडिया के इस दौर में अक्सर लड़ाई-झगड़े के वीडियो भी वायरल हो जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर अजमेर के ब्यावर कस्बे का है. वायरल वीडियो में 2 महिलाएं एक-दूसरे से बुरी तरीके से झगड़ती दिख रही हैं. बताया जा रहा है कि रिश्ते में देवरानी-जेठानी हैं. लड़ते हुए दोनों महिलाएं नाली में गिर जाती हैं लेकिन इसके बाद भी उनकी जूतम-पैजार और जुबानी संग्राम चलता ही रहता है.
Ajmer की है घटना
अब तक मिली जानकारी के मुताबित ब्यावर के टाटगढ़ रोड स्थित नायरा पेट्रोल पंप पर संपत्ति विवाद को लेकर परिवार के दो पक्षों में लंबे समय से झगड़ा चल रहा था. अब तक मिली जानकारी के अनुसार यह परिवार कस्बे के धनी परिवारों में माना जाता है. हालांकि, पारिवारिक कड़वाहट इतनी बढ़ गई कि सरे-आम दोनों महिलाएं एक-दूसरे से लड़ने लगीं और आस-पास की भी परवाह नहीं की.
अजमेर के करोड़पति घर की देवरानी-जेठानी में हुआ विवाद, लड़ते लड़ते नाले में गिरी pic.twitter.com/XQbT1XKrs0
— The Fact Factory. (@FactTheFactory) June 17, 2022
वीडियो में दिख रहा है कि देवरानी-जेठानी की इस लड़ाई में दोनों महिलाएं लड़ते हुए नाली में गिर जाती हैं. हालांकि, नाली भी इनके लड़ने के तेवरों को कम नहीं कर पाता है और दोनों एक-दूसरे पर लात-जूतों की बरसात करती रहती हैं. इस बीच दोनों पक्षों से 2 पुरुष भी विवाद में कूदते हैं लेकिन महिलाओं को समझाने के बजाय आपस में खुद ही लड़ने लगते हैं.
यह भी पढ़ें: अब जॉब पर मत आना... बॉस की ये बात को सुन महिला कर्मचारी ने उठाया ऐसा कदम!
Police ने दर्ज किया केस, प्रत्यक्षदर्शियों ने बनाया वीडियो
लड़ाई किसी तरह से शांत होती नहीं देखकर किसी ने पुलिस को फोन किया था. इसके बाद पुलिस आकर दोनों महिलाओं को अलग करती है और उन पर केस दर्ज कर लिया गया है. मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों में से कुछ लोगों ने मोबाइल पर वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर भी डाल दिया है.
यह भी पढ़ें: Optical Illusion: तस्वीर में छिपा हुआ है एक जानवर, आपको दिखा क्या?
दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. सिटी थाना अधिकारी सुरेंद्र सिंह जोधा ने बताया कि नायरा पेट्रोल पंप मालिक नरेंद्र कुमार आर्य और उसके परिवार की एक विधवा संगीता कुमावत के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Women Fight Video Viral: अजमेर में देवरानी-जेठानी लड़ते हुए नाली में गिरीं, जमकर चले लात-घूंसे