डीएनए हिंदी: आपने कई देशों में कैदियों के सुधार के लिए चलाई जाने वाली तमाम तरह की स्कीम के बारे में पढ़ा या सुना होगा. कहीं कैदियों को म्यूजिक सिखाया जाता है, कहीं नाटकों के जरिए उन्हें बेहतर इंसान बनने का संदेश दिया जाता है तो बीते दिनों ब्रिटेन के पुलिसकर्मियों को यहां तक सलाह दी गई थी कि वे जेल में बंद कैदियों पर बिल्कुल न चिल्लाएं और न ही उन्हें डांटें. कहा गया कि ऐसा करने से कैदी नाराज और दुखी हो जाते हैं. वहीं, अब एक डेटिंग वेबसाइट जेल में बंद महिला कैदियों का भविष्य संवारने के लिए उन्हें डेट का मौका दे रही है. सुनने में यह बात कुछ अजीब लग सकती है लेकिन अब आम जन जेल में बंद महिला अपराधियों को डेट कर सकेंगे.
मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक, इसके लिए 'Women Behind Bars' नाम की एक वेबसाइट डिजाइन की गई है. साइट की ओर से जारी विज्ञापन में कहा गया है कि यह प्लेटफॉर्म केवल इसलिए बनाया गया है ताकि महिला कैदियों को भावनात्मक और मानसिक सपोर्ट मिल सके, उनके अंदर एक बार फिर आशा की किरण जाग सके. इसके अलावा जब वे जेल से बाहर आएं तो जिंदगी को नए तरीके से देखें.
यह भी पढ़ें- यह वीडियो देख भड़क सकते हैं Hrithik Roshan, उनकी चीज के साथ हुआ ऐसा खिलवाड़
वेबसाइट की मानें तो 'Women Behind Bars' की मदद से महिला कैदियों की आदतें बदलेंगी, उनके अंदर सुधार आएंगे और फिर दोबारा उन्हें जेल में नहीं जाना पड़ेगा. हालांकि, इस सुविधा के तहत कैदी न तो कहीं आ-जा सकेंगी और ना ही कोई फिजिकल डेटिंग होगी. इन सब से अलग वे केवल पेन पाल्स यानि चिट्ठियों के जरिए ही अपने रिलेशनशिप के आगे बढ़ा सकेंगी. इसके लिए फीस भी काफी कम रखी गई है.
डेटिंग वेबसाइट का काम होता है दो ऐसे लोगों को मिलाना जिनका दिल और दिमाग एक जैसा काम करता हो. ऐसे में इस तरह की साइट के बनने पर लोगों की मिली जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. किसी ने इसे फिजूल बताया है तो वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि कैदियों के सुधार के लिए यह एक अच्छा कदम साबित हो सकता है.
यह भी पढ़ें- TMC सांसद ने सदन में खाया कच्चा बैंगन, वजह जान रह जाएंगे हैरान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments

जेल से भी महिला कैदी बना सकेंगी 'Boyfriend', इस वेबसाइट ने दिया अनोखा ऑफर