डीएनए हिंदी: किस्मत बदलने में ज्यादा समय नहीं लगता है. कभी भी कोई शख्स अर्श से फर्श पर पहुंच सकता है तो वहीं रंक राजा बन सकता है. एक महिला जो कि पहले एक साधारण जिंदगी जी रही थी, वही महिला अब करोड़ पति बन गई है. महिला की पूरी जिंदगी बदल गई है और वह रईसों वाला लाइफस्टाइल फॉलो कर रहे हैं. खास बात यह है कि महिला को करोड़पति बनाने में महज चार सौ रुपये ही लगे तो आखिर यह 400 रुपये से करोड़ पति बनने का सफर कैसा था चलिए बताते हैं.
महिला ने 400 रुपये खर्च किए गए थे लेकिन उसे ढाई करोड़ रुपये का फायदा हुआ है. बता दें कि यह पैसा महिला ने एक लॉटरी के जरिए कमाया है. महिला को जीतने के बाद भी खुद की किस्मत पर विश्वास नहीं हुआ. इस कारण उसने कई बार टिकट को चेक करके देखा. अमेरिका के मिशीगन में रहने वाली इस महिला ने 400 रुपये के कूपन की एवज में लॉटरी का टिकट खरीदा था.
PUBG ने कराया प्यार, बैटलग्राउंड के 'दुश्मन' को दे बैठी दिल, अंडमान से बरेली पहुंच गई लड़की
महिला ने अपनी कार के अंदर बैठकर लॉटरी के विनिंग अमाउंट चेक किया था, उन्हें यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि वे ऐसी कोई लॉटरी जीती भी हैं. महिला ने इसके बाद कई बार टिकट की जांच की और लॉटरी ऐप पर जाकर भी कन्फर्म किया. महिला ने इस बात की सूचना अपने दोस्तों और परिजन को दी.
कंपनी ने नौकरी से निकाला, 3 दिन में मिल गया 50 प्रतिशत का जबरदस्त अप्रेजल
महिला ने कहा है कि इतनी बड़ी रकम जीतने के बाद वह सबसे पहले अपनी सभी देनदारी निपटाएंगी और फिर एक लंबे वेकेशन पर जाएंगी. महिला ने बताया है कि वह अपनी सेविंग्स भी बढ़ाने वाली हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सिर्फ 400 रुपए खर्च कर करोड़पति बन गई ये महिला, जानें कैसे मिली इतनी बड़ी सफलता